बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 938 अंक उछला, 22,600 के पार बंद हुआ निफ्टी

ई दिल्ली. कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजारों में जोश देखने को मिला. सेंसेक्स-निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुए. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 937.88 अंक यानी 1.27 फीसदी की तेजी के साथ 74,668.04 अंक पर बंद हुआ.

इसी तरह पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 223.45 अंक यानी 1 फीसदी की बढ़त के साथ 22,643.40 अंक पर बंद हुआ.

सोमवार के कारोबार में ICICI Bank, IndusInd Bank, SBI, UltraTech Cement और Axis Bank निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं HCL Technologies, Apollo Hospitals, Bajaj Auto, HDFC Life और Hero MotoCorp टॉप लूजर रहे.

26 अप्रैल को लाल निशान पर बंद हुआ था शेयर बाजार
बीते कारोबारी दिन यानी 26 अप्रैल को कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 609.28 अंक या 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 73,730.16 अंकों पर बंद हुआ था. वहीं, एनएसई का निफ्टी 150.40 अंक या 0.67 फीसदी टूटकर 22,419.95 के स्तर पर बंद हुआ था.

SEBI ने बीएसई के लिए रेगुलेटरी फीस पर नया निर्देश किया जारी
मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के बीएसई को प्रीमियम मूल्य के बजाय उसके विकल्प अनुबंधों के ”अनुमानित मूल्य” के आधार पर फीस का पेमेंट करने का निर्देश देने के बाद एक्सचेंज के अब ज्यादा रेगुलेटरी फीस चुकाने का अनुमान है. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के इस कदम के बाद बीएसई के शेयर सोमवार को एनएसई पर 18.64 फीसदी तक गिरकर 2,612.0 रुपये के निचले स्तर पर आ गए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *