कुश्ती, एक्टिंग, पत्रकारिता में आजमाया हाथ, नहीं हुए सफल तो किसानी करने लगा ये एक्टर, दारा सिंह से है खास रिश्ता

सोशल मीडिया पर मिली इस तस्वीर को देखकर आपको लगेगा कि ये दारा सिंह हैं. ये एक एक्टर हैं जिनका दारा सिंह से खास रिश्ता है. इस एक्टर ने कुश्ती से लेकर एक्टिंग, पत्रकारिता और निर्माता का भी काम किया है. हालांकि, अब ये इंडस्ट्री को छोड़ चुके हैं और किसानी करके अपना जीवन बिता रहे हैं. चलिए जानते हैं कौन हैं प्रद्युम्न सिंह रंधावा?

हिंदी सिनेमा में ऐसे कई सितारे हैं जिनकी चाइल्डहुड फोटोज आए दिन वायरल होती रहती हैं. कई लोगों को तो पहचानना भी मुश्किल हो जाता है. यही नहीं, कई कलाकार ऐसे भी रहे हैं, जो अब इस इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं रहे. ऐसा ही एक स्टार है जो अब आम जिंदगी जी रहा है. हालांकि, उसके खानदार में कई लोग इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल कर चुके हैं. चलिए जानते हैं कौन है वो शख्स?

कुश्ती से लेकर एक्टर, पत्रकार और निर्माता तक का काम करने वाले वो एक्टर दारा सिंह के बेटे हैं. प्रद्युम्न रंधावा, दारा सिंह की पहली पत्नी के बेटे हैं. उन्होंने अपने पिता की तरह एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमाया लेकिन उनके जितना सफल नहीं हुए. दारा सिंह की दूसरी पत्नी के बेटे बिंदु दारा सिंह भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. लेकिन, प्रद्युम्न अब सिनेमा को छोड़ किसानी कर रहे हैं.

ये तस्वीर देख लगेगा झटका

सोशल मीडिया पर मिली इस तस्वीर को देखकर आपको लगेगा कि ये दारा सिंह हैं. लेकिन, जैसा कि हमने आपको बताया कि ये दारा नहीं उनके बेटे हैं. प्रद्युम्न सिंह रंधावा दारा सिंह की पहली पत्नी बचनो कौर के बेटे हैं. 12 अप्रैल 1946 को अमृतसर पंजाब में जन्मे प्रद्युम्न अपने पिता की तरह एक पहलवान बनना चाहते थे. हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. पहलवानी का सपना छोड़ उन्होंने पहले तो पत्रकारिता की. इसके बाद बतौर निर्माता 1967 में फिल्म ‘नसीहत’ को डायरेक्ट किया. उन्होंने रामानंद सागर के साथ भी काम किया. 1968 में फिल्म आंखों में वो बतौर अभिनेता नजर आए. बता दें कि रामानंद सागर की रामायण में दारा सिंह ने हनुमान का किरदार निभाया था, जिसने खूब लोकप्रियता बटोरी थी.

इन फिल्मों में किया है काम

प्रद्युम्न सिंह रंधावा ने कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने बंदिश, गंगा तेरा पानी अमृत जैसी फिल्में भी कीं. इसके बाद उन्हें इस फील्ड में कुछ खास मजा नहीं आया. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहने की सोच ली. अब प्रद्युमन के दो बेटे और एक बेटी है. प्रद्युमन अब बड़े पर्दे से दूर दिल्ली से जुड़े मेरठ में किसानी कर अपनी जिंदगी बिता रहे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *