सर्दियों में बार-बार नाखूनों के टूटने से हो गये है परेशान, फॉलो करें ये Tips
लाइफस्टाईल न्यूज डेस्क।। भले ही सर्दी एक अच्छा मौसम है, लेकिन इस दौरान कई सौंदर्य समस्याएं होने लगती हैं। जैसे कि सिर की त्वचा में खुजली, रूखी त्वचा, बालों का झड़ना, रूखापन और नाखूनों का बार-बार टूटना।
महिलाएं अपने नाखूनों और त्वचा का तो खूब ख्याल रखती हैं लेकिन नाखूनों की देखभाल करना भूल जाती हैं। ऐसी स्थिति में नाखून शुष्क और भंगुर हो जाते हैं, जिससे वे कमजोर होकर टूटने लगते हैं। ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कुछ आसान विंटर नेल केयर हैक्स। हमें बताइए…
बेस कोट लगाएं
नाखूनों पर बेस कोट का प्रयोग अवश्य करें। इससे उन पर जमी धूल-मिट्टी आसानी से साफ हो जाएगी। इसके अलावा बेस कोट लगाने से नाखून पर्यावरण प्रदूषण से भी सुरक्षित रहते हैं। बेस कोट भी नाखूनों को मजबूत बनाता है।
अपने नाखूनों को मॉइस्चराइज़ करें
दिन के दौरान नाखून पतले होने लगते हैं। वहीं, जब तापमान गिरता है तो हवा में शुष्कता के कारण नाखून भी सूखने लगते हैं। रूखेपन के कारण नाखून कमजोर हो जाते हैं। इससे बचने के लिए अपने नाखूनों की नारियल तेल और बादाम तेल से मालिश करें।