TRP Report: छा गए अंकित गुप्ता, निया शर्मा के ‘सुहागन चुड़ैल’ का हुआ बुरा हाल
BARC की 22 वें हफ्ते की टीआरपी आ गई है. आईपीएल के खत्म होते ही एंटरटेनमेंट चैनल में एक अलग एनर्जी देखने को मिलती है. यही वजह है कि क्रिकेट लीग मैचेस खत्म होते ही, इन चैनल की तरफ से एक नहीं दो नहीं बल्कि 3 नए शो लॉन्च किए गए. स्टार प्लस ने ‘बिग बॉस 16’ फेम अंकित गुप्ता और ऋतुजा बागवे के साथ ‘माटी से बंधी डोर’ लॉन्च किया, तो सोनी टीवी पर मीरा देवस्थले का ‘पुकार’ ऑन एयर किया गया. लेकिन इन दोनों शो के मुकाबले दर्शक कलर्स टीवी के फैंटसी फिक्शन शो ‘सुहागन चुड़ैल’ के लिए ज्यादा एक्साइटेड थे. इस शो से निया शर्मा ने फिर एक बार छोटे पर्दे पर कमबैक किया है.
पिछले हफ्ते ऑन एयर हुए तीन बड़े शो में से अंकित गुप्ता के ‘माटी से बंधी डोर’ ने सीधे टॉप 10 शो की लिस्ट में एंट्री की है. 1.4 की रेटिंग के साथ फिलहाल ये शो नंबर 10 पर है. सोनी टीवी के ‘पुकार’ की बात करें, तो नए शो में से मीरा देवस्थले के इस सीरियल का प्रदर्शन सबसे बुरा रहा है. इस शो की रेटिंग सिर्फ 0.2 आई है. सिर्फ ‘पुकार’ ही नहीं, निया शर्मा का टीवी शो ‘सुहागन चुड़ैल’ भी टीआरपी चार्ट पर खास कमाल नहीं दिखा पाया है. इस शो के पहले हफ्ते की रेटिंग सिर्फ 0.6 है. उम्मीद की जा रही थी कि’ नागिन’ की तरह निया का ये शो भी ऑन एयर होते ही टॉप 5 में एंट्री करेगा. लेकिन चुड़ैल का ये फैंटसी ड्रामा अब तक दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित नहीं कर पाया है.
latakti chudail #suhaganchudail pic.twitter.com/uftcbkoTZr
— Aabha (@NotACelebrityyy) May 31, 2024
जानें इस हफ्ते के टॉप 5 शो
हमेशा की तरह इस हफ्ते भी रुपाली गांगुली का टीवी शो ‘अनुपमा’ 2.3 की रेटिंग के साथ पहले स्थान पर राज कर रहा है. लीप की खबरों के बावजूद 2.1 की रेटिंग के साथ शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा का ‘गुम है किसी के प्यार में’ नंबर 2 पर बना हुआ है. 2 की टीआरपी के साथ ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ तीसरे और ‘झनक’ चौथे स्थान पर है, और ‘उड़ने की आशा’ 1.9 के साथ पांचवें नंबर पर है.