TRP Report : फिर से गिर गई अनुपमा की टीआरपी, IPL ने लिए दो बड़े शोज के विकेट

BARC की 21वें हफ्ते की टीआरपी आ चुकी है. पूरे साल टीआरपी चार्ट पर राज करने वाले टीवी सीरियल को अगर कोई टक्कर दे सकता है तो वो है क्रिकेट. फिर वो आईपीएल हो या क्रिकेट वर्ल्ड कप, जैसे ही बड़े क्रिकेट मैच की सीरीज या लीग शुरू हो जाती है, रेटिंग के बारे में सोचकर टीवी शो के प्रोड्यूसर के पसीने छूट जाते हैं. तो आइए जानते हैं इस हफ्ते टीआरपी के रिपोर्ट कार्ड पर कौन से टीवी शो अच्छी रेटिंग के साथ पास हुए हैं, और कौन से शो का हाल बेहाल हो गया है.
एक समय पर 3 की रेटिंग लेकर टीआरपी चार्ट पर राज करने वाले ‘अनुपमा’ की इस हफ्ते की टीआरपी महज 2.3 है. लेकिन इस शो की गिरती रेटिंग के लिए पूरी तरह से आईपीएल को दोष देना सही नहीं है. कुछ समय से रुपाली गांगुली का ये टीवी शो ऑडियंस को बड़ा ही बोर कर रहा है. सीरियल के लीड एक्टर अनुपमा और उनके पति अनुज कई महीनों से एक-दूसरे से अलग हैं, ऑडियंस इन दोनों को एक साथ देखना चाहती हैं. जब भी इस सीरियल में ‘अनुपमा-अनुज’ साथ आए हैं, तब इस शो की टीआरपी रेटिंग 3 तक पहुंची है. लेकिन इन दोनों के बीच कबाब में हड्डी बनकर आए यशदीप और अनुपमा की कहानी दर्शकों को खास पसंद नहीं आ रही है.
दो शो होंगे ऑफ एयर
‘गुम है किसी के प्यार’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की इस हफ्ते की टीआरपी 2 है. तो ‘झनक’ 1.9 के साथ चौथे नंबर पर है. ‘उड़ने की आशा’ 1.6 के साथ पांचवे नंबर पर है. एक तरफ टीआरपी के टॉप 5 सीरियल की लिस्ट में स्टार प्लस के शो पूरी तरह से छा गए हैं, वहीं दूसरी तरफ कम रेटिंग की वजह से इस चैनल ने अपने दो बड़े शो को ऑफ एयर करने का फैसला लिया है. ‘पंड्या स्टोर’ (1.2 की रेटिंग) और तेरी मेरी दूरियां (0.9 की रेटिंग) की टीआरपी आईपीएल के दौरान इस तरह से गिर गई है कि अब बाउंस बैक करना दोनों शो के लिए नामुमकिन हो गया है. और इसलिए स्टार प्लस ने इन दोनों को ऑफ एयर करने का फैसला लिया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *