TRP Report : वर्ल्डकप जीतने की खुशी अनुपमा को दे गई गम, गिरी शो की टीआरपी
आईपीएल के बाद जहां सीरियल के अच्छे दिन शुरू ही हुए थे, वहीं ‘टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप’ ने फिर एक बाद टीवी की दुनिया को बड़ा झटका दे दिया है. इस बार टीवी की गिरती हुई रेटिंग का असर सीधा अनुपमा की टीआरपी पर हुआ है. 2.8 से इस शो की रेटिंग 2.5 पर पहुंच गई है. बाकी सीरियल का हाल भी अनुपमा से अलग नहीं है. तो आइए जानते हैं टीआरपी के इस रिपोर्ट कार्ड पर कौन-से टीवी सीरियल टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं.
अपना नंबर वन का स्थान बचाए रखने वाले ‘अनुपमा’ के बाद, राजन शाही के ही दूसरे शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने 2 की रेटिंग की साथ दूसरे नंबर की पोजीशन अपने नाम कर ली है. तीसरे नंबर पर झनक है, झनक की इस हफ्ते की रेटिंग भी 2 है, लेकिन चंद पॉइंट के फर्क से ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है…’ आगे निकल गया है. ‘गुम है किसी के प्यार’ में लीप के बाद टीआरपी के ग्राउंड पर बुरी तरह से पिट गया है. कई हफ्तों तक दूसरे स्थान पर बना रहा भाविका शर्मा का ये शो अब सीधे नंबर 4 पर आ गया है. फिलहाल इस शो की रेटिंग 1.9 है. तो उड़ने की आशा 5 वें स्थान पर है.
Bro, this is scary….but its an amazing promo! No hopes at all from them…but if they pull this off…it would be amazing to watch#anupamaa • #maanpic.twitter.com/uOF3ptKZWs
— ℙ𝕒𝕟𝕕𝕠𝕠_ℍ𝕒𝕨𝕒𝕝𝕕𝕒𝕣 (@ShrishtyGupta3) July 4, 2024
लाफ्टर शेफ का अच्छा प्रदर्शन
‘खतरों के खिलाड़ी’ की शूटिंग डिले होने की वजह से कलर्स टीवी ने डांस दीवाने को रिप्लेस करने की जिम्मेदारी भारती सिंह के ‘लाफ्टर शेफ’ पर सौंप दी थी. किसी ने भी नहीं सोचा था कि ये शो टीआरपी की रेस में अच्छा प्रदर्शन कर पाएगा. जिस तरह से गाड़ी के स्पेयर पार्ट होते हैं, ठीक उसी तरह ये शो भी चैनल के लिए स्पेयर पार्ट की तरह था. लेकिन पहले ही हफ्ते में इस शो ने कमाल करके दिखाया. इस शो की ओपनिंग टीआरपी 1.4 थी और इस हफ्ते ‘लाफ्टर शेफ’ की रेटिंग 1.6 है. अगर ऐसे ही चलता रहा तो अगले हफ्ते कलर्स टीवी का ये शो टॉप 5 की लिस्ट में एंट्री मार सकता है. भारती सिंह के साथ राहुल वैद्य, अली गोनी, अर्जन बिजलानी, सुदेश लहरी, जन्नत ज़ुबैर, करण कुंद्रा, निया शर्मा भी इस शो का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं.