Truke Earbuds: 899 रुपये में ईयरबडस्, बढ़िया साउंड क्वालिटी और मिलेगा ये सब
अपने लिए हजार रुपये से कम में ईयरबड्स लेने का सोच रहे हैं? ये ईयरबड्स आपके लिए बेहतरीन साबित होंगे. Truke ने अपने दमदार TWS BTG Ultra ईयरबड्स को मार्केट में उतार दिया है. इन ईयरबड्स में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स और क्वालिटी मिल रही है. इतनी तम कीमत में आने वाले इन ईयरबड्स के फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल्स यहां पढ़ें. इसके अलावा ये भी चेक करें कि आप इन्हें कहां-कहां से खरीद सकते हैं.
Truke BTG Ultra gaming TWS
इन ईयरबड्स में वायरलेस ऑडियो परफॉर्मेंस और नया डिजाइन मिल रहा है. इन ईयरबड्स में रैपिड पावर चार्जिंग टेक्नोलॉजी दि गई है जिसकी वजह से ये ईयरबड्स मिनटों में चार्ज हो जाते हैं. क्वाड माइक प्योरवॉयस ENC टेक्नोलॉजी, सिरी और गूगल असिस्टेंट जैसे मॉडर्न फीचर्स शामिल हैं. ये ईयरबड्स उन लोगों को ज्यादा पसंद आएंगे जो म्यूजिक लवर है जिन्हें गेमिंग का शौक है.
ट्रूक बीटीजी अल्ट्रा बैटल मोड फीचर के साथ आता है जिसे बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए तैयार किया गया है क्योंकि ये पूरे गेमिंग एक्सपीरियंस को अच्छा कर देता है. इसमें 40ms की अल्ट्रा-लो लेटेंसी है.
Truke BTG Ultra Gaming Earbuds have landed!
– 40ms Ultra Low Latency Battle Mode
– 60H Playtime for marathon sessions
– 360Spatial Audio #truke #new #TrukeBTGUltra #EpicAudio #GamingEarbuds pic.twitter.com/cLd4CNbIUg
— Truke (@TrukeIND) June 5, 2024
बैटरी के मामले में दमदार
जैसा कि ऊपर बताया कि ये ईयरबड्स RapidPower चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं. इस टेक्नोलॉजी के वजह से ये 10 मिनट के चार्ज में 10 घंटे का प्ले टाइम ऑफर करते हैं. यानी बिना लो बैटरी की टेंशन के आप घंटों के गेम खेल सकते हैं. इन ईयरबड्स का केस 500mAh की बैटरी के साथ आता है जो 60 घंटे का प्ले टाइम ऑफर करता है.
कीमत और उपलब्धता
BTG Ultra की सेल अमेजन, फ्लिपकार्ट और Truke की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो गई है. आप इन ईयरबड्स को तीनों प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. इसकी बिक्री आज से शुरू हो गई है पहले तीन दिन में ये ईयरबड्स आपको केवल 899 रुपये में मिल रहे हैं. इसके बाद अगर आप इन ईयरबड्स को खरीदते हैं तो ये आपके 1099 रुपये की रेगुलर कीमत पर मिलेगा.