Truke Freedom Buds: बढ़िया साउंड क्वालिटी और बैटरी बैकअप, सस्ते में लॉन्च हुए नए Earbuds
आप भी अगर अपने लिए नए Earbuds लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए वियरेबल ब्रैंड Truke ने नए ओपन-ईयर वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं. Truke Buds Freedom की अहम खासियतों की बात करें तो इस डिवाइस में कंपनी ने 500 एमएएच की दमदार बैटरी जान फूंकने के लिए दी है.
बैटरी को लेकर कंपनी का कहना है कि ईयरबड्स केवल 15 मिनट चार्ज में ही आप लोगों को 6 घंटे तक का प्लेटाइम मिलेगा. आइए जानते हैं कि ट्रूक कंपनी के इन ईयरबड्स को खरीदने के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे और ये बड्स कौन-कौन से फीचर्स के साथ आपको मिलेंगे.
Truke Buds Freedom Features
इन ईयरबड्स को 16mm बेरिलियम स्पीकर ड्राइवर्स के साथ उतारा गया है जो बढ़िया बेस और क्रिस्टल क्लीयर साउंड क्वालिटी ऑफर करते हैं. वॉटर और स्वेट रेसिस्टेंट वाले ये ईयरबड्स कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.4 के साथ आते हैं. इसके अलावा आप लोगों को इंस्टेंट पेयरिंग टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट मिलेगा.
Truke Buds के साथ आप लोगों को वॉयस असिस्टेंट Siri और Google Assistant का सपोर्ट मिलेगा. इन लेटेस्ट बड्स में क्वाड माइक्रोफोन, एनवायरनमेंटल नॉयस कैंसिलेशन और विंड नॉयस रिडक्शन जैसे खास फीचर्स का साथ मिलता है. ये ईयरबड्स HiFi डिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं जिससे कि क्लियर साउंड क्वालिटी मिलती है.
Truke Buds Freedom Price in India
ट्रूक कंपनी के ओपन ईयर वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स की कीमत 1999 रुपये तय क गई है. उपलब्धता की बात करें तो इन ईयरबड्स को Amazon पर 1 जुलाई दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
बेशक सेल 1 जुलाई से शुरू होगी लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर ग्राहकों के लिए ईयरबड्स की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. आप 99 रुपये में ईयरबड्स की प्री-बुकिंग कर सकते हैं. प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी की तरफ से ईयरबड्स खरीदते वक्त 200 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा.