भरोसा नहीं होगा! Noise ने 899 रुपये में लॉन्च किए TWS ईयरबड्स, कब-कहां मिलेंगे? जानें
स्मार्टवॉच और ऑडियो कैटिगरी में जाने-माने ब्रैंड नॉइस (Noise) ने भारत में नए TWS ईयरबड्स को लॉन्च किया है। इनका नाम है- Noise Buds N1, जिनकी कीमत सिर्फ 899 रुपये रखी गई है। इन-ईयर स्टाइल वाले ईयरबड्स में 11mm के ड्राइवर्स लगाए गए हैं। ये क्वाड एनवायरनमेंटल नॉइस कैंसिलेशन टेक्नॉलजी से लैस हैं, जिसका मकसद कॉल क्वॉलिटी को इम्प्रूव करना है। दावा है कि सिंगल चार्ज में ये ईयरड्स 40 घंटों का प्लेटाइम ऑफर करते हैं।
Noise Buds N1 Price in India
Noise Buds N1 की कीमत 899 रुपये रखी गई है। ये कार्बन ब्लैक, आइस ब्लू, फॉरेस्ट ग्रीन और काम बेज कलर्स में आते हैं। इन्हें एमेजॉन से खरीदा जा सकेगा। सेल 27 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
Noise Buds N1 Specifications
जैसाकि हमने बताया Noise Buds N1 में 11mm के ड्राइवर्स लगाए गए हैं। ये ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। टच कंट्रोल्स भी इनमें मिल जाते हैं। Noise Buds N1 के साथ यूजर्स को बेहतर कॉल क्वॉलिटी मिले, इसलिए इनमें क्वॉड माइक, एनवायरनमेंटल नॉइस कैंसिलेशन टेक्नॉलजी के साथ लगाए गए हैं। दावा है कि सिंगल चार्ज में यह 40 घंटों का प्लेबैक टाइम ऑफर करते हैं।
Noise Buds N1 में इंस्टाचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जिससे यह 10 मिनट की चार्जिंग में 120 मिनट तक चलने के लिए रेडी हो जाते हैं। इनमें हाइपर सिंक टेक्नॉलजी भी है, ताकि आपकी डिवाइस झट से पेयर हो जाए। 1 साल की वॉरंटी के साथ आने वाले Noise Buds N1 को IPX5 रेटिंग मिली है यानी यह पसीने से होने वाले नुकसान से बचे रहते हैं।