TV9 EXCLUSIVE: पाकिस्तान के सनातनी का जाकिर नाइक को चैलेंज, उसके सामने पढ़ा श्लोक
इस्लामी कट्टरपंथी प्रचारक भारत का मोस्ट वॉन्टेड जाकिर नाइक भारत के सबसे बड़े दुश्मन देश पाकिस्तान के दौरे पर है. बीते दिन पाकिस्तान के एक यूट्यूबर के साथ पॉडकॉस्ट में जाकिर नाइक ने कहा था कि वो अब कभी भारत नहीं आएगा, क्योंकि यहां उसे पकड़कर जेल में डाल दिया जाएगा. इसीलिए वो भारत में नहीं आएगा, लेकिन वो पाकिस्तान जाएगा.
इन दिनों वो पाकिस्तान में है.दो दिन पहले उसकी मुलाकात पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ से हुई थी. शुक्रवार को एक मंच पर पाकिस्तान में एक हिंदू प्रोफेसर मनोज चौहान ने जाकिर नाइक के सामने गीता का श्लोक पढ़ा. साथ ही जाकिर से सवाल किया, जिससे उसकी बोलती बंद हो गई.
पाकिस्तान में कम हो रही है हिंदुओं की संख्या
पाकिस्तान के प्रोफेसर मनोज चौहान ने टीवी 9 भारतवर्ष से बातचीत के दौरान अपना परिचय बताते हुए कहा कि मैं पाकिस्तान का एकमात्र स्कॉलर हूं, जाकिर से बात करने के लिए मुझे बुलाया गया था. साथ ही वो सनातन धर्म पाकिस्तान के अध्यक्ष भी हैं.
इंटरव्यू की शुरुआत उन्होंने.. या देवी सर्वभूतेषु …. के साथ की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत से अलग होकर जब बना था, तब 26% हिन्दू थे, अब सिर्फ 3 प्रतिशत बचे हैं. यहां बहुत सी दिक्कतें हैं, किडनैपिंग होती है, जबरन धर्मांतरण हो रहे हैं, जिस कारण हिंदुओं की संख्या कम होती जा रही है.
उन्होंने बताया कि जब भी मंदिरों पर हमले होते हैं, मैं आवाज उठाता हूं , धर्म के लिए 37 सालों से काम कर रहा हूं. अब आइए बात करते हैं शुक्रवार वाले आयोजन का, जहां मनोज चौहान ने जाकिर की बोलती बंद कर दी.
सनातनी का सवाल, जाकिर का जवाब
मनोज चौहान ने टीवी 9 से बातचीत के दौरान बताया कि मैंने पहले तो जाकिर का स्वागत किया और कहा कि अतिथि देवो भव, आप हमारे अतिथि हैं. फिर जाकिर के सामने सवाल उठाया, हजारों लोग थे वहां, मैंने कहा कि मजहब के नाम पर आतंक फैलाने वालों के खिलाफ आपकी क्या STRATEGY रहेगी. उन्होंने जवाब ही नहीं दिया, उल्टा इस पूरे मामले पर 1 घंटा लेक्चर दे डाला.
उन्होंने कहा कि 50 लाख लोगों को उन्होंने इस्लाम में लाया है, मैंने पूछा उनसे कि जाकिर साहब आपने इंसान कितनों को बनाया. मुझे सिर्फ एक सवाल करने को कहा गया था, फिर मना कर दिया गया, तो मैं बैठ गया.
TV9 के माध्यम से जाकिर नाइक को चैलेंज
मनोज चौहान ने टीवी 9 भारतवर्ष के माध्यम से जाकिर को चुनौती दे डाली. उन्होंने कहा कि इस्लाम और सनातन पर जाकिर को डिबेट के लिए चुनौती देता हूं. उन्होंने उस मंच पर मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया. देश में शांति कैसे आए, इसका जवाब तो धर्म के ठेकेदार को ही देना होगा.