TVS iQube Recall: टीवीएस ने रिकॉल किया इलेक्ट्रिक स्कूटर, कहीं आपके iQube में तो नहीं आई ये खराबी?

टीवीएस मोटर के पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube को रिकॉल किया जा रहा है. आपके पास भी अगर टीवीएस कंपनी का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर है तो ये खबर खास आप लोगों के लिए है. कंपनी का कहना है कि TVS iQube Electric Scooter को प्रोएक्टिव इंस्पेक्शन के लिए रिकॉल किया जा रहा है.

आपके पास भी TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर है तो आपके भी मन में कई तरह के सवाल घूम रहे होंगे कि आखिर क्यों कंपनी स्कूटर्स को वापस बुला रही है? इसके अलावा कौन-कौन से मॉडल्स में दिक्कत आ रही है? आइए आपके मन में उठ रहे इन सभी सवालों के आपको जवाब देते हैं.
कौन से TVS iQube स्कूटर्स हो रहे रिकॉल?
कंपनी ने बताया कि जो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स 10 जुलाई 2023 से 9 सितंबर 2023 के बीच तैयार किए गए हैं, उन स्कूटर्स को वापस बुलाया जा रहा है. टीवीएस का कहना है कि कंपनी के पास जो स्कूटर्स रिकॉल होकर आएंगे, कंपनी उन स्कूटर्स की ब्रिज ट्यूब की टेस्टिंग करेगी. इस टेस्टिंग को करने के पीछे का मकसद इस बात को जानना है कि स्कूटर की हैंडलिंग अच्छी है या फिर नहीं.

अगर कंपनी को टेस्टिंग के दौरान कोई भी दिक्कत लगेगी तो कंपनी बिना कस्टमर से चार्ज किए, फ्री में दिक्कत को दूर करेगी. टीवीएस मोटर का कहना है कि कंपनी और कंपनी से जुड़े डीलर्स ग्राहकों को कॉन्टैक्ट करेंगे.
TVS iQube Variants
याद दिला दें कि पिछले महीने टीवीएस ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वर्जन लॉन्च किया था जिसकी कीमत 94 हजार 999 रुपये तय की गई थी. इस स्कूटर के अब तीन मॉडल्स आते हैं, iQube, iQube S और iQube ST.

टीवीएस का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर पांच वेरिएंट्स में मिलेगा, TVS iQube 2.2kWh, iQube ST 3.4 kWh, iQube S 3.4 kWh के अलावा iQube 5.1 kWh ST और iQube 3.4 kWh. 2.2kWh वाला वेरिएंट 75 किलोमीटर तक, 3.4kWh वाला वेरिएंट 100 किलोमीटर तक और 5.1kWh वाला वेरिएंट 150 किलोमीटर तक साथ देता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *