23 सालों में इतना बदल गई हैं टीवी की ‘कुसुम’, ट्रांसफार्मेशन देख फैन्स के उड़े होश
टीवी इंडस्ट्री में कई सारी हसीनाएं ऐसी हैं जो कि हर किसी के दिलों पर राज करती हैं। हालांकि कुछ अभिनेत्रियां तो ऐसी भी है, जिन्होंने पहले तो हिट सीरियल दिया और फिर अचानक से इंडस्ट्री से गायब हो गई।
आज हम आपको एक ऐसी ही अभिनेत्री के बारे में बताने वाले हैं। हम बात कर रहे हैं नौशीन अली सरदार की। ये एक्ट्रेस ‘कुसुम’ सीरियल में कुसुम का किरदार निभा कर काफी पॉप्युलर हो गई थी। इस सीरियल को साल 2001 में टेलीकास्ट किया गया था।
बता दे कि नौशीन अली सरदार ने कुसुम का किरदार निभाकर काफी पापुलैरिटी हासिल की और इस दौरान वह काफी सीधे-सादे किरदार में नजर आई थी। हालांकि आज के वक्त पर उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी हो चुकी है। नौशीन अली सरदार को सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव देखा जाता है और अक्सर वह फैंस के साथ में कुछ ना कुछ शेयर करती नजर आती हैं।
लेकिन अब हाल ही में नौशीन अली सरदार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से क्रिसमस की तस्वीरों को शेयर किया था। जिसमें उनका लुक बहुत ही खूबसूरत नजर आ रहा था और वह पहले से काफी बदली बदली दिखाई दे रही थी। सालों बाद नौशीन अली सरदार को देखकर हर कोई हैरान था। उनका ट्रांसफार्मेशन देख हर कोई दंग रह गया।