TVS Motor की सेल्स 33 प्रतिशत बढ़कर 3.68 लाख यूनिट्स से ज्यादा

बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल TVS Motor की फरवरी में बिक्री 33 प्रतिशत बढ़कर 3,68,424 यूनिट्स की रही। पिछले वर्ष के इसी महीने में कंपनी ने 2,76,150 यूनिट्स बेची थी। इसकी इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल्स 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 17,959 यूनिट्स की थी। इसके टू-व्हीलर्स की सेल्स 34 प्रतिशत बढ़ी है। यह 2,67,026 यूनिट्स की रही है।

TVS Motor की देश में टू-व्हीलर्स की सेल्स 21 प्रतिशत बढ़कर 2,67,502 यूनिट्स की थी। इसकी मोटरसाइकिल्स की सेल्स लगभग 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,84,023 यूनिट्स की रही। कंपनी के स्कूटर्स की सेल्स 26 प्रतिशत बढ़कर 1,32,152 यूनिट्स पर पहुंच गई। कंपनी का कुल एक्सपोर्ट लगभग 85 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 98,856 यूनिट्स का रहा। TVS के टू-व्हीलर्स का एक्सपोर्ट 98 प्रतिशत बढ़कर 90,308 यूनिट्स का था। इसकी थ्री-व्हीलर की सेल्स 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 10,614 यूनिट्स की रही।

इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी ने iQube की प्रोडक्शन कैपेसिटी को प्रति माह बढ़ाकर 25,000 यूनिट्स करने की तैयारी की है। इसकी योजना इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के सेल्स नेटवर्क के विस्तार की भी है। कंपनी ने इंटरनेशनल मार्केट में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के एक्सपोर्ट की भी तैयारी की है। इसके इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube का मुकाबला Ola S1 Pro और Ather 450X से होता है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.4 kWh की बैटरी है। इसकी सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 100 किलोमीटर की है। iQube की टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके एक अन्य वेरिएंट iQube ST में 5.1 kWh की बैटरी दी गई है। इसकी रेंज लगभग 145 किलोमीटर और टॉप स्पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटा की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लगभग पांच घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। TVS के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS X का प्राइस लगभग 2.5 लाख रुपये का है। इसमें 12 इंच एलॉय व्हील और सीट के अंदर 19 लीटर की स्टोरेज कैपेसिटी है। TVS Motor की अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की रेंज को बढ़ाने की योजना है। कंपनी विभिन्न प्राइस प्वाइंट्स पर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स लॉन्च करेगी। पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री बढ़ी है। इस मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक 40 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर है। इस सेगमेंट में कई कंपनियां अपने टू-व्हीलर लॉन्च कर रही हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *