टीवी के राम रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में निभाएंगे ये रोल, अमिताभ बच्चन का पत्ता काट दिया
नितेश तिवारी की ‘रामायण’ के चर्चे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. फिल्म की स्टार कास्ट लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. भगवान राम के किरदार में नजर आने वाल रणबीर कपूर के साथ-साथ कई और किरदारों के नाम पर से पर्दा हट चुका है.
रणबीर के साथ साई पल्लवी और यश ‘रामायण’ में लीड रोल निभाते हुए नजर आने वाले हैं. हाल ही में खबर आई थी कि अमिताभ बच्चन को इस फिल्म में दशरथ के किरदार के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन अब इस रोल को कोई और निभाता हुआ नजर आ सकता है.
मिली जानकारी के अनुसार रामानंद सागर की ‘रामायण’ में राम की भूमिका निभा चुके अरुण गोविल भी अब नितेश तिवारी की फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं. रणबीर कपूर के साथ अब टीवी के राम भी काम करते हुए नजर आ सकते हैं. एक रिपोर्ट की मानें तो राजा दशरथ का किरदार अब अमिताभ बच्चन नहीं बल्कि अरुण गोविल निभाने वाले हैं. माना जा रहा है कि टीवी की ‘रामायण’ और नितेश तिवारी की ‘रामायण’ के बीच अरुण गोविल एक खास कनेक्शन बनने वाले हैं.