ट्विंकल खन्ना ने कहा बच्‍चे नहीं मां-बाप होते हैं गलत, सीरियस नहीं मजाक से समझानी है बात

ट्विंकल खन्‍ना की बात करें, तो वो एक लेखक, इंटी‍रियर डिजाइनर और एक्‍ट्रेस भी हैं। ट्विंकल अक्‍सर पैरेंट्स के लिए भी सुझाव देती रहती हैं और उनके टिप्‍स काफी प्रैक्टिकल और मजाकिया होते हैं। अगर आप भी एक पैरेंट हैं, तो ट्विंकल के टिप्‍स आपके बहुत काम आ सकते हैं। एक्‍ट्रेस का कहना है कि मां-बाप को ह्यूमर, समझदारी और प्‍यार से काम लेना चाहिए।

य‍दि आप भी एक पैरेंट हैं और अपने बच्‍चे एक सुखी और खुशहाल जिंदगी देना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में ट्विंकल के बताए टिप्‍स को फॉलो कर सकते हैं।

ट्विंकल का कहना है कि पैरेंट्स से भी कुछ गलतियां होती हैं और उन्‍हें अपनी कमियों और खामियों को स्‍वीकार कर के उनमें सुधार लाना चाहिए। मां बनने के बाद एक औरत को कई तरह की चुनौतियां देखनी पड़ती हैं और उन्‍हें इससे जुड़े हर सवाल का जवाब पता नहीं होता है। मां के रूप में आपको अपनी कमियों को स्‍वीकार करना है। इन पलों में खुशी ढूंढ लेंगी तो आपका सफर थोड़ा आसान हो जाएगा।

खुद पर भी ध्‍यान दें

एक्‍ट्रेस का कहना है कि पैरेंट बनने के बाद अक्‍सर लोग अपने आप को इग्‍नोर करना शुरू कर देते हैं जो कि सही नहीं है। बच्‍चों की परवरिश में बहुत समय लगता है लेकिन आपको अपने लिए भी समय निकालने की कोशिश करनी चाहिए। आप दिनभर में अपने लिए अपनी पसंद का कोई काम करने के लिए तो समय निकाल ही सकते हैं। आप खुद को प्रायोरिटी देंगे, तो खुद भी खुश रहेंगे।

ट्विंकल का कहना है कि बच्‍चों को कोई सीख देने का सबसे बेस्‍ट तरीका है कि आप उन्‍हें कहानियां सुनाएं। इनकी मदद से आप उसे उपदेश दिए बिना भी काफी कुछ सिखा सकते हैं। कहानियां सुनाकर या फिर अपने जीवन के अनुभवों को कहानी में पिरोकर सुना सकते हैं। इससे बच्‍चों को अच्‍छी बातें सीखने में मदद मिलती है।

बच्‍चों को जिज्ञासु बनाएं

आपकों अपने बच्‍चे के अंदर जिज्ञासा की भावना को बढ़ाने पर जोर देना होगा। बच्‍चे कोई सवाल पूछने की स्‍वतंत्रता दें और उसे हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहने का माहौल दें। आप बच्‍चे के हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करें और उसकी बातों को सुनें एवं उसे नजरअंदाज न करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *