|

20 साल से दो शख्स कर रहे थे खोज, मिले पुराने सिक्के, 3.42 करोड़ में हुए नीलाम!

मेटल डिटेक्टिंग का काम करने वाले दो शख्स को कुछ सिक्के संयोग से मिले थे. इन 122 एंग्लो सेक्सन को जब नीलाम किया गया तो उम्मीद से तीन गुना अधिक कीमत मिली जो करीब 3 करोड़ 42 लाख रुपये के आसपास थी.

इतना ही नहीं इन कीमती सिक्कों को रोचक इतिहास भी है और इनके गुमने और अब तक नाम मिल पाने की दिलचस्प कहानी भी है.

ये सिक्के एसेक्स में ब्रेट्री के पास मिले हैं. माना जा रहा है कि ये साल 1066 में गाड़ दिए गए थे. यह वही साल है जब इंग्लैंड और नॉरमन की सेनाओं की बीच इंग्लैंड की गद्दी के लिए लड़ाई हुई थी. विशेषज्ञों का करना है कि हो सकता है कि ये इसलिए नहीं मिल सके क्योंकि इन्हें गाड़ने वाले शख्स की युद्ध में मौत हो गई हो.

इन सिक्कों को लंदन के नूनौन्स मेफेयर में इसी बुधवार को 3 करोड़ 42 लाख रुपये में नीलाम किया गया है. उम्मीद की जा रही थी कि इन सिक्कों की कीमत करीब 1.9 करोड़ रुपये अनुमानित की गई थी. अब मिली हुई रकम को जमीन के मालिक और उसे खोजने वाले दोनों शख्स को मिलेगी.

दोनों मेटल डिटेक्टर ने 2019 में 144 सिक्कों की खोज की थी जिनमें से 16 को कोलचेस्टर म्यूजियम और कैम्ब्रिज के फिट्जविलियिम म्यूजियम ने 1996 ट्रेजन एक्ट के तहत खरीद लिया है. इनमें से दो 11 सदी के बैजिनटाइन सिक्के थे. इसके बाद 2023 में बाकी सिक्कों को इनकी पड़ताल करने वालों को वापस कर दिया गया.

खोजकर्ताओं को इन सिक्कों की नीलामी से अच्छी खासी रकम मिली है. (तस्वीर: Instagram noonansauctions)

नूनैन्स मेफेयर ने इनमें से 122 सिक्कों की नीलामी कर दी जिनमें से बाकी को खोजकर्ताओं को दे दिया गया. माना जा रहा है कि ये सिक्के 1061 में ही ढाले गए थे जिसके पांच साल बाद ये गाड़ दिए थे. नीलामी में इसकी अधिकतम अनुमानित कीमत से ये चार गुना अधिक कीमत कर बिक गए है जिन्हें एक व्यक्ति ने ऑनलाइन खरीद लिया.

: कहने के टूरिस्ट प्लेस है, यहां का रास्ता देख घबरा जाते हैं लोग, प्रोफेशनल ने कहा- उतना भी खतरनाक नहीं!

रोचक बात यह है कि दोनों खोजकर्ता 20 साल से इस तरह के सिक्कों की खोज कर रहे थे और उन्हें केवल तांबे के ही सिक्के मिले थे. लेकिन माइनलैब सीटीएक्स 3030 में जमीन के केवल चार इंच नीचे से ऐसे संकेत मिले जिन्हें पहचानना मुश्किल था, उन्हें तीस मीटर के दायरे में आधे दर्जन सिक्के मिले और फिर अगले कुछ दिनमें 70 और 2020 में 70 और सिक्के मिले.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *