मेट्रो में स्कर्ट पहन कर निकले दो युवक, इनके साथ ऐसा क्या हुआ वो आप खुद देखकर हो जाएंगे हैरान….
सोशल मीडिया पर अक्सर आपने बड़े हैरानी वाली वीडियो देखे होंगे। अक्सर लोग अलग-अलग तरह की हरकतें करते हुए कुछ ऐसा कर जाते हैं कि जिससे उनके वीडियो वायरल हो जाते हैं। कुछ लोग तो अजीब अजीब तरह के कपड़े पहनकर भी अपने वीडियो बनवाते हैं। और लोगों का ध्यान अधिक से अधिक खुद पर खींचने की कोशिश करते हैं।
ऐसा ही एक मामला दिल्ली मेट्रो का सामने आया है। यहां पर दो लड़के डेनिम कि स्कर्ट पहन कर मेट्रो में चढ़ गए। उनके इस अनोखे भरे अंदाज के कपड़े पहन कर लोगों का ध्यान उनकी तरफ से हट ही नहीं पा रहा था। हमारे देश में हर किसी व्यक्ति को अपनी आजादी का अधिकार है। कोई भी कुछ भी पहन सकता है। कुछ भी कर सकता है। लेकिन इन सब अलग-अलग तरह की हरकतों से हमारे देश और समाज को क्या संदेश मिलता है यह जानना बहुत जरूरी है। इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुए लड़कों के इस वीडियो से सभी यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
लड़कों ने पहनी टीशर्ट के साथ में डेनिम स्कर्ट
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो आप खुद देख सकते हैं। इसमें दो लड़के जिन्होंने टी शर्ट के साथ में डेनिम की स्कर्ट पहनकर दिल्ली मेट्रो में सफर किया है। जैसे ही इन्होंने मेट्रो में कदम रखा, तब लोगों के रिएक्शन देखने लायक थे। और इस बात को देखकर लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जाहिर सी बात है कि अगर आप इस तरह के अजीब कपड़े पहन कर बाहर निकलेंगे तो लोगों की नजर तो आपके ऊपर बनी ही रहेगी।
अगर आप एक बार खुद इस वीडियो को देखेंगे तो आप खुद यह सब जानकर हैरान हो जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर 16 अप्रैल को समीर खान और भव्य कुमार नाम के युवक ने पोस्ट किया था। जो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो गया।
वायरल वीडियो की सच्चाई
वायरल हुए इस वीडियो को अब तक 20000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। और अब तक इस वीडियो को 2 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है। इन वीडियो को देखकर लोग अलग-अलग तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों का रिएक्शन तो देखने लायक है।
एक यूजर ने लिखा है कि ” मुझे लगता है पहले पुरुष स्कर्ट ही पहनते थे.. यही है ना? तो इसके बारे में बकवास क्यों कहे। अन्य एक यूजर ने कहा कि “कम से कम पूरे कपड़े पहचानने के लिए तो हैं।” एक यूज़र ने तो यह तक कह दिया कि “मेट्रो में भी लोग इस तरह के कपड़े पहनकर सफर कर सकते हैं ऐसे लोग मेट्रो के अंदर करते ही क्या है।”