Tyre Killer: रॉन्ग साइड में चला रहे हैं कार या बाइक तो हो जाएं अलर्ट, हो जाएगा पंचर

वो कहते हैं न जल्दबाजी करना कई बार बहुत ही भारी पड़ सकता है. शॉर्टकट मारने के चक्कर में लोग कई बार कार और बाइक को रॉन्ग साइड पर चलाकर निकलते हुए नजर आते हैं, लेकिन ऐसा करना सड़क दुर्घटना का न्यौता देने से कम नहीं है. सामने से आने वाले वाहन से टकराने का खतरा रहता है, इसी खतरे को देखते हुए कई राज्यों में Tyre Killer Brakers लगाए गए हैं.

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर टायर किलर ब्रेकर क्या है? हम आज आप लोगों को टायर किलर ब्रेकर क्या होता है और इसे लगाने का क्या फायदा है, इन सभी सवालों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.
What is Tyre Killer Braker
टायर किलर एक तरह का स्पीड ब्रेकर ही है, लेकिन ये कोई आम ब्रेकर नहीं है. ब्रेकर एक तरफ से नुकीला होता है, अगर कोई व्यक्ति सही दिशा से आ रहा है तो ये एक स्पीड ब्रेकर का काम करेगा. लेकिन वहीं, अगर कोई रॉन्ग साइड से ड्राइव करता हुआ आएगा तो इसमें दिए नुकीले कील टायर में को पंचर या फिर फाड़ भी सकता है.

इससे वाहन मालिक के दोनों या फिर चारों टायर्स खराब हो सकते हैं जिसका सीधा मतलब है हजारों का नुकसान. रायपुर, मुंबई और अहमदाबाद जैसे देश के कई राज्य हैं जहां सरकार ने रॉन्ग साइड से आने वाले लोगों को रोकने के लिए टायर किलर ब्रेकर लगाए हैं. टायर किलर ब्रेकर को लगाने के पीछे सरकार का बस एक ही मकसद है और वो यह है कि लोग रॉन्ग साइड चलना बंद करें.

कई बार तो रॉन्ग साइड से आ रहे वाहनों के कारण सड़क पर ट्रैफिक जाम तक लग जाता है. अगर लोग रॉन्ग साइड चलना बंद कर देंगे तो इससे दो फायदे होंगे, पहला रॉन्ग साइड चलने की वजह से कोई भी सड़क हादसा नहीं होगा और दूसरा फायदा आपका टायर पंचर या फटेगा भी नहीं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *