U-19 टी20 का मैच है या गली क्रिकेट, ICC की नाक के नीचे इस टीम ने कर दिया बड़ा खेल

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) क्रिकेट को मैनेज करने वाली सबसे बड़ी संस्था है. यह संस्था इस खेल से जुड़े सभी फैसले लेती है. इसी के तय किए हुए नियम के अनुसार पूरी दुनिया में क्रिकेट खेला जाता है. इस खेल से जुड़े एक-एक शख्स को नियमों पालन करना होता है लेकिन क्या हो जब ICC की नाक के नीचे कोई टीम नियम तोड़कर मैच जीत जाए. U-19 वुमेंस क्रिकेट में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है. गली क्रिकेट में जैसे किसी भी खिलाड़ी को पकड़कर मैच में उतार दिया जाता है, वैसे ही नीदरलैंड्स ने U-19 की टी-20 मैच में एक खिलाड़ी को उतारकर मैच जीत लिया.
क्या है पूरा मामला?
नीदरलैंड्स की U-19 महिला टीम फिलहाल इटली के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. मंगलवार 28 मई को उसने इटली को 94 रनों से करारी शिकस्त दी. नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 178 रन बनाए और इटली को 84 रनों पर ही रोक दिया. ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, टीम के इस शानदार जीत के बाद ICC ने उसकी एक बड़ी गलती पकड़ी, जिसे नीदरलैंड्स क्रिकेट बोर्ड ने भी स्वीकार किया. आईसीसी के नियमों के अनुसार, U-19 के मैच में 19 या उससे कम उम्र के खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकते हैं, जबकि नीदरलैंड्स की टीम में दो ऐसे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिनकी उम्र 19 से ज्यादा थी.
हालांकि, अभी तक खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन रिपोर्ट में मैडिसन लैंड्समैन का नाम सामने आया है. 20 साल की लैंड्समैन 2023 में साउथ अफ्रीका की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप खेल चुकी हैं. इस मैच में उन्होंने इटली के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. मैडिसन लैंड्समैन एक ऑलराउंडर हैं और इटली के खिलाफ मुकाबले में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. लैंड्समैन ने पहले बल्लेबाजी के दौरान 30 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली और फिर गेंदबाजी से भी कमाल दिखाया. उन्होंने 4 ओवर डाले, जिसमें केवल 12 रन खर्च कर 2 विकेट झटक लिए. उनकी इस शानदार प्रदर्शन ने नीदरलैंड्स की जीत को आसान बना दिया.
आईसीसी ने नहीं लिया एक्शन
आईसीसी को इस मामले की जानकारी हो गई है लेकिन अभी तक काउंसिल ने कोई एक्शन नहीं लिया है. संस्था की तरफ से इस मामले पर कोई बयान भी नहीं आया है. अगर आगे वह कोई सख्त कदम उठाती है तो लैंड्समैन को सस्पेंड होना पड़ सकता है. हालांकि, रिपोर्ट में बताया गया है कि ये गलती खिलाड़ी की तरफ से नहीं बल्कि बोर्ड की तरफ से हुई है. इसके अलावा आईसीसी इस मैच को रद्द कर सकती है या फिर इटली को जीत दी जा सकती है.
नीदरलैंड्स क्रिकेट बोर्ड ने क्या कहा?
नीदरलैंड्स क्रिकेट बोर्ड को रॉयल डच क्रिकेट एसोसिएशन (KNCB) के नाम से जाना जाता है. बोर्ड ने इस मामले पर प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि उसे अपनी गलती अंदाजा है और आने वाले मुकाबलों में इसकी सुधार करेगा. बोर्ड ने बताया कि आईसीसी इसके अलावा और कोई जानकारी नहीं दी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *