ड्रोन बनाने वाली कंपनी के IPO का यू-टर्न, शेयर बेच निकल रहे निवेशक
साल 2023 के सफल आईपीओ में आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड का भी नाम शामिल है। इस आईपीओ की करीब 100 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई थी। इसने लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों के पैसे को डबल कर दिया। हालांकि, अब कुछ ही महीनों में यह शेयर यू-टर्न ले चुका है और इश्यू प्राइस से करीब 7% दूर है।
शेयर का इश्यू प्राइस
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का शेयर वर्तमान में ₹672 के आईपीओ इश्यू प्राइस के मुकाबले ₹720 पर कारोबार कर रहा है। बुधवार को शेयर ₹696 तक लुढ़क गया था। यह शेयर अपने लिस्टिंग के दिन यानी 7 जुलाई 2023 को अपने आईपीओ प्राइस की तुलना में दोगुना हो गया। इस दिन शेयर 92% की बढ़त के साथ बंद हुआ।
शेयर ने इस दिन 1,344 रुपये तक के भाव को टच किया। इसके बाद से शेयर में गिरावट का दौर जारी है। दिसंबर 2023 में 6% बढ़ने से पहले अगस्त में और उसके बाद हर महीने शेयर में 13% की गिरावट आई। नए साल के पहले महीने में भी यह 12% से अधिक टूट चुका है। बता दें कि ड्रोन आपूर्तिकर्ता आइडियाफोर्ज के प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को 106 गुना सब्सक्राइब किया गया था। गैर-संस्थागत भाग को भी 80 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला।
सितंबर तिमाही के नतीजे
आइडियाफोर्ज का राजस्व तिमाही आधार पर 75% गिरकर ₹23.7 करोड़ हो गया, जो जून तिमाही के दौरान लगभग ₹100 करोड़ था। साल-दर-साल आधार पर 40% की गिरावट आई थी। इस अवधि के लिए मुनाफा भी एक साल पहले की तिमाही के ₹4 करोड़ से घटकर ₹90 लाख हो गया था। आइडियाफोर्ज का 69% राजस्व रक्षा व्यवसाय से आता है। 30 सितंबर तक कंपनी की ऑर्डर बुक स्थिति ₹253.3 करोड़ थी।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न के आधार पर प्रमोटर संस्थाओं के पास कंपनी में 29% से अधिक हिस्सेदारी है। एचएसबीसी स्मॉलकैप फंड की हिस्सेदारी 1.73% की तुलना में घरेलू म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 4.55% है। इंफोसिस के पास आइडियाफोर्ज में 3.84% हिस्सेदारी है।