U19 World Cup: पाकिस्तान की नई पेस सनसनी हैं उबैद शाह, तेज गेंदबाजी से बरपा रहे कहर, यॉर्कर से उड़ा देते हैं स्टंप
पाकिस्तान को अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने में 17 साल के तेज गेंदबाज उबैद शाह का अहम रोल रहा जिन्होंने लो स्कोरिंग मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेकर सनसनी मचा दी. पाकिस्तान ने सुपर सिक्स के आखिरी मैच में बांग्लादेश को 5 रन से पराजित कर सेमीफाइनल का टिकट कटाया. विश्व कप का पहला सेमीफाइनल 6 फरवरी को भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 फरवरी को बेनोई में होगा.
5 फरवरी 2006 को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा के लोअर दीर जिले में जन्मे उबैद शाह (Ubaid Shah) के बड़े भाई नसीम शाह (Naseem Shah) भी पाकिस्तान की ओर से क्रिकेट खेलते हैं. नसीम एक वर्ल्ड क्लास तेज गेंदबाज हैं जो इस समय चोट की वजह से नेशनल टीम से बाहर हैं. उबैद शाह ने 2020 की चैंपियन बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में धारदार गेंदबाजी की. उन्होंने इस मुकाबले में 10 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 44 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट लेकर बांग्लादेश (PAK U19 vs BAN U19) की बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया. इस तरह पाकिस्तान ने 155 रन का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया.
उबैद शाह अंडर 19 विश्व कप में 17 विकेट ले चुके हैं
उबैद शाह अंडर 19 विश्व कप 2024 (U19 World Cup 2024) में 5 मैचों में अभी तक 17 विकेट ले चुके हैं. इस टूर्नामेंट में वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने एक बार 4 विकेट हॉल जबकि एक बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है. उबैद शाह की बेस्ट गेंदबाजी इस टूर्नामेंट में 44 रन देकर 6 विकेट है. वह अभी तक 264 गेंदें फेंक चुके हैं. 44 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने 3 ओवर मेडन फेंके हैं.
उबैद शाह ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है
उबैद शाह ने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. उन्होंने अंडर 19 विश्व कप में आयरलैंड के खिलाफ 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 रन देकर 3 विकेट निकाले थे. उबैद अपनी सटीक यॉर्कर से स्टंप उखाड़ने का माद्दा रखते हैं. उनकी पेस और यॉर्कर की खूब चर्चा है. अफगानिस्तान के खिलाफ 26 रन देकर 4 विकेट जबकि नेपाल के खिलाफ ग्रुप मैच में 48 रन पर 2 विकेट चटकाए.