UAE के ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम में लगे मोदी-मोदी के नारे, पीएम बोले- तीसरे टर्म में भारत बनेगा तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई के दौरे पर पहुंचे हुए हैं। पीएम मोदी मंगलवार दोपहर अबू धाबी पहुंचे, जहां उनका ग्रैंड वेलकम किया गया। पीएम ने यूएई के राष्ट्रपति से मुलाकात की है। इसके बाद पीएम मोदी ने अबु धाबी में Ahlan Modi इवेंट को संबोधित किया हैं। यहां पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद के नारे से की। आइए जानते हैं पीएम ने कार्यक्रम में क्या कुछ कहा।
अबू धाबी में नया इतिहास रचा गया- पीएम मोदी
अबू धाबी में ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि आज अबू धाबी में आपने एक नया इतिहास रचा है। आप यूएई के कोने-कोने से और भारत के अलग-अलग राज्यों से यहां आए हैं। लेकिन सभी के दिल जुड़े हुए हैं। इस ऐतिहासिक स्टेडियम में, हर दिल की धड़कन, हर सांस, हर आवाज कहती है – भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद। पीएम मोदी ने कहा कि आइए उन यादों को इकट्ठा करें जो जीवन भर मेरे और आपके साथ रहेंगी ।
मैं अपने परिवार वालों से मिलने आया हूं- पीएम मोदी
अबू धाबी में आयोजित ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम में आए लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत मोदी-मोदी के नारों से किया। पीएम ने लोगों से कहा कि मैं यहां अपने परिवार वालों से मिलने आया हूं। जहां आपका जन्म हुआ, उस मिट्टी की खुशबू लेकर आया हूं और 140 करोड़ लोगों का संदेश लेकर आया हूं और संदेश ये है कि भारत को आप पर गर्व है, आप हमारे देश का गौरव हैं, भारत को आप पर गर्व है।