Ubon Speaker Review: एक बार चलने के बाद 8 घंटे तक देंगे साथ, रंग बिरंगी लाइट करेगी कमाल
एक बार चार्ज होने के बाद 8 घंटे तक देंगे साथ, रंग बिरंगी लाइट करेंगी कमाल, ये स्पीकर आपकी पार्टी में जान डाल सकते हैं. आज हम आपको Ubon Speaker के बारे में बताएंगे. इन स्पीकर्स की कीमत 799 रुपये है. वैसे तो हजार रुपये से कम में आपको बढ़िया स्पीकर मिल रहे हैं. लेकिन फिर भी अगर आप इसकी डिटेल्स जानना चाहते हैं, कि ये कितनी देर तक चलता है, कैसे चलता है और कितनी बड़ी पार्टी में आपका साथ निभा सकता है.
तो हम आपको इस स्पीकर की हर डिटेल बताएंगे इस स्पीकर को हमने 15 दिन इस्तेमाल किया और जिसमें इसे एकबार तो पूरे 24 घंटे तक यूज किया, जिसके बाद इस स्पीकर का क्या हुआ? इसके बारे में यहां हर बारीख जानकारी आपको हम देंगे.
Ubon Speaker: फीचर्स
Ubon SP-46 एक पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर है जो किफायती दाम में मिल रहा है. यहां इससे जुड़े हर पहलू पर नजर डालते हैं ।
अच्छी वॉयस: इस स्पीकर में 10 वाट का आउटपुट है, जो इस कीमत में आने वाले स्पीकर्स के हिसाब से बेहतर है. इसमें आपको बढ़िया साउंड क्वालिटी मिल रही है. डीजे सॉन्ग काफी अच्छे प्ले होते हैं.
बैटरी लाइफ
Ubon SP-46 एक बार चार्ज करने पर लगभग 10 घंटे तक चल सकता है, इस हिसाब से ये काफी अच्छा बैटरी बैकअप देता है. फुल चार्जिंग में इस 1 से 2 घंटे लगते हैं. इसमें 1200mAh की बैटरी मिलती है.
पोर्टेबल और टिकाऊ
इन स्पीकर का साइज छोटा है और काफी हल्का है. जिसकी वजह से इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है. इसमें वाटर रेसिस्टेंट भी है, इसलिए बारिश की कुछ बूंदे गिर भी जाएं तो कोई नुकसान नहीं हो सकता.
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी: स्पीकर ब्लूटूथ के जरिए किसी भी डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है. वैसे इसकी कनेक्शन रेंज भी अच्छी है. ये जब चलता है तो इसमें कलरफुल लाइट्स चलती हैं.
कीमत: वैसे तो Ubon SP-46 की ओरिजनल कीमत 1999 रुपये है लेकिन अभी कंपनी इसे 799 रुपये में बेच रही है.
Ubon Speaker: खरीदें या नहीं
इन स्पीकर्स को मैं पांच में से चार स्टार रेटिंग दी जा रही है. मार्केट में इस रेंज में मिलने वाले स्पीकर्स की तुलना में ये काफी बढ़िया हैं. ये किट्टी पार्टी या सफर में गाने सुनने के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं. हालांकि कपंनी इनके Bass में थोड़ा सुधार कर सकती है.