उड़ारियां’ और ‘दालचीनी’ की एक्ट्रेस मानिनी डे ने अपने किरदारों पर की खुलकर बात
मुंबई, 18 फरवरी (आईएएनएस)। शो- ‘उड़ारियां’ और ‘दालचीनी’ में नजर आने वाली टीवी एक्ट्रेस मानिनी डे इन दिनों बेहद बिजी प्रोफेशनल लाइफ जी रही हैं। उन्होंने अपने किरदारों को लेकर खुलकर बात की।
एक्ट्रेस ने कहा कि वह एक किरदार से दूसरे किरदार में खुद को जल्दी ढाल लेती हैं।
‘दालचीनी’ में मनिनी राजरानी का किरदार निभा रही हैं, जबकि ‘उड़ारियां’ में वह बेबी बुआ के किरदार में नजर आएँगी।
अपने बदलते किरदारों को लेकर मनिनी ने कहा, ”जब मैं ‘उडारियां’ में जाती हूं, तो मैं अचानक कोई और बन जाती हूं। और जब मैं ‘दालचीनी’ के सेट पर आती हूं, तो मैं कोई और होती हूं। इसलिए मैं इस तरह के एडजस्टमेंट में बहुत अच्छी हूं।
यह पूछे जाने पर कि वह एक साथ दो डेली सोप कैसे करती हैं, एक्ट्रेस ने कहा, “मैं सिर्फ 12 घंटे काम करती हूं। उन 12 घंटों के भीतर मेरे पास दोनों सेटों पर ढेर सारे सीन होते हैं। मैं अपने काम को लेकर बेहद उत्साही हूं, और मैं अपने काम में व्यस्त रहती हूं। मुझे अपने काम से प्यार है।”
जस्सी जैसी कोई नहीं’ फेम एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें हर जगह काम करने में मजा आता है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी खुशी मिल गई है और वह दूसरों से कोई उम्मीद नहीं रखतीं।
‘दालचीनी’ में रोहित चौधरी और मायरा धरती मेहरा मुख्य भूमिका में हैं। यह दंगल चैनल पर प्रसारित होता है।
‘उड़ारियां’ में अलीशा परवीन खान, अनुराज चहल और अदिति भगत मुख्य भूमिका में हैं। यह शो कलर्स चैनल पर प्रसारित होता है।