Ulajh Trailer : नेपोटिज्म वाले डायलॉग समेत वो 5 वजहें, जो जान्हवी कपूर की फिल्म को इंटरेस्टिंग बनाती हैं

जान्हवी कपूर की फिल्म ‘उलझ’ का ट्रेलर यूट्यूब और सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में श्रीदेवी की बेटी के साथ गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू प्रमुख भूमिका में नजर आने वाले हैं. ‘उलझ’ का निर्देशन नेशनल अवार्ड विनिंग डायरेक्टर सुधांशु सरिया ने किया है. फिल्म में जान्हवी एक इंडियन फॉरेन सर्विस अफसर के किरदार में नजर आ रही हैं. आइये जानते हैं जान्हवी कपूर की ‘उलझ’ के ट्रेलर से जुड़ी वो 5 बातें, जो इस फिल्म को देखने की आपकी उत्सुकता को बढाती है.
इंटरेस्टिंग सब्जेक्ट पर बनी है ये फिल्म
फिल्म में एक ऐसे इंडियन फॉरेन सर्विस की युवा डेप्युटी हाई कमिश्नर की कहानी बताई गई है जिस पर देश के साथ गद्दारी करने का इल्जाम लगाया जाता है. अब तक बॉलीवुड में इंडियन फॉरेन सर्विसेस को डेडिकेटेड इक्का-दुक्का फिल्म ही बनी हैं. फिल्म का क्रिस्प और एंगेजिंग ट्रेलर ‘उलझ’ को लेकर आपकी उत्सुकता बढ़ाता है.
जान्हवी कपूर और गुलशन देवैया की एक्टिंग
‘गुड लक जेरी’, ‘मिली’ और ‘मिस्टर एंड मिसेस माही’ जैसी फिल्मों से जान्हवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. लेकिन ‘उलझ’ के ट्रेलर में जान्हवी कपूर की एक्टिंग प्रभावित करती है. फिल्म के ट्रेलर में उन्होंने उनकी बॉडी लैंग्वेज से लेकर डायलॉग डिलीवरी तक हर उस बात पर काम किया है, जो इस फिल्म के लिए जरूरी है.

जान्हवी के अलावा फिल्म में गुलशन देवैया हैं, जो अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं . उनका मिस्टीरियस किरदार फिल्म को लेकर हमारी उत्सुकता और बढ़ाता है.
दिलचस्प डायलॉग
‘सुहाना भाटिया इस देश की पहली युवा डेप्युटी हाई कमिश्नर बनने जा रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि सुहाना की हायरिंग में नेपोटिज्म का काफी बड़ा हाथ है.’ उलझ के 2 मिनट 33 सेकंड के ट्रेलर में ऐसे कई अनफिल्टर डायलॉग है, जिससे पता चलता है कि ये फिल्म काफी इंटरेस्टिंग होगी.
निर्देशक और प्रोड्यूसर का यूनिक कॉम्बिनेशन
सुधांशु सरिया को उनकी फिल्म ‘लव’ (loev) के लिए नेशनल अवार्ड मिला था. इस फिल्म के अलावा उन्होंने कई शॉर्ट फिल्में बनाई हैं. ये उनकी पहली कमर्शियल फिल्म है. लेकिन अपने विषय को लेकर उनका विजन साफ है. ‘राजी’, ‘बधाई हो’ जैसी आउट ऑफ द बॉक्स फिल्में बनाने वाले ‘जंगली पिक्चर’ ने ये फिल्म प्रोड्यूस की है. सुधांशु और जंगली पिक्चर का ये कॉम्बिनेशन फिल्म देखने की वजहों में से एक वजह जरूर है.

View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

बॉक्स ऑफिस का रुझान
भले ही बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ और अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ जैसी अच्छी फिल्में कुछ खास कमाल न दिखा पाई हों, लेकिन बॉक्स ऑफिस के लेटेस्ट ट्रेंड को देखकर ये जरूर कहा जा सकता है कि लोग छोटे बजट में बनी अलग कंटेंट वाली फिल्मों को पसंद कर रहे हैं. ‘लापता लेडीज’, ’12th फेल’ जैसी फिल्मों को लोगों ने पसंद किया है और यही वजह है कि जान्हवी कपूर की ये फिल्म भी ऑडियंस को सरप्राइज कर सकती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *