Ulefone Armor 23 Ultra स्मार्टफोन सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ MWC 2024 में हुआ पेश
Ulefone Armor 23 Ultra स्मार्टफोन बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश हुआ। टेक्नोलॉजी कंपनी Kigen और Skylo के बीच साझेदारी से तैयार यह रग्ड स्मार्टफोन सामान्य सेलुलर या वाई-फाई कवरेज लिमिट के बिना सैटेलाइट नेटवर्क के जरिए कम्युनिकेशन प्रदान करता है।
कठिन स्थिति और वातावरण में नेविगेट करने वाले यूजर्स के लिए इसे डिजाइन किया गया है। Armor 23 Ultra किजेन के सिक्योर ओएस और स्काईलो के एडवांस कनेक्टिविटी सॉल्युशन से लैस है। यह यूनिक कॉम्बिनेशन टू-वे सैटेलाइट मैसेजिंग सुनिश्चित करता है, जो यूजर्स को उन एरिया में लाइफलाइन प्रदान करता है जहां सामान्य कनेक्टिविटी ऑप्शन काम नहीं करते हैं।
Kigen के सीईओ विंसेंट कोर्स्टनजे ने इस साझेदारी की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि “Armor 23 Ultra रिमोट यूजर्स के लिए कनेक्टिविटी सॉल्युशन प्रदान करता है। Kigen के सिक्योर OS और स्काईलो की एडवांस टेक्नोलॉजी के जरिए यूजर्स बिलकुल दूर और अलग स्थानों में भी कम्युनिकेशन कर सकते हैं।
Ulefone के को-फाउंडर एनसेन जिओंग ने स्मार्टफोन के नए फीचर्स पर बात करते हुए कहा कि “Armor 23 Ultra हमारे यूजर्स के लिए जरूरी फीचर्स प्रदान करने के हमारे प्रयासों को दर्शाता है। सैटेलाइट बेस्ड मैसेजिंग का लंबे समय से इंतजार किया गया है और इस फोन के साथ हम इसे लोगों तक पहुंचा रहे हैं।
Armor 23 Ultra की सबसे बड़ी खासियत इसका एसओएस फंक्शन है, जो बुलिट सैटेलाइट पर काम करता है। इमरजेंसी में यूजर्स एक इंटरनेशनल रिस्पॉन्स सेंटर से तुरंत मदद पा सकते हैं जो कि जरूरत पड़ने पर मदद के लिए चौबीसों घंटे काम करता है। Ulefone, Kigen और Skylo के बीच साझेदारी ने रिमोट और कठिन वातावरण में यूजर्स के सामने आने वाली कनेक्टिविटी की दिक्कतों को दूर करने का काम किया है। सिक्योर ओएस, सैटेलाइट कम्युनिकेशन और रग्ड डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग में एक्सपर्टीज के साथ साझेदारों का लक्ष्य यूजर्स को एक ऐसा डिवाइस देना है, जिसे लेकर वह कहीं भी जा सकते हैं।