उमेश यादव की घातक गेंदबाजी, चेतेश्वर पुजारा शतक से चूके, अजिंक्य रहाणे की टीम की रोमांचक मैच में हार

Ranji Trophy 2023-24 के चौथे राउंड के अंतिम दिन 11 मुकाबलों का अंत हुआ, जिसमें से कुछ का नतीजा निकला, जबकि कुछ मुकाबले ड्रॉ भी रहे। दिल्ली और उत्तर प्रदेश ने रोमांचक मुकाबलों में जीत दर्ज की। प्रमुख खिलाड़ियों में विदर्भ के उमेश यादव (Umesh Yadav) ने अपनी टीम के लिए दूसरी पारी में 4 विकेट लिए और जीत में अहम भूमिका निभाई। सौराष्ट्र के चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भी 91 रन बनाये। वहीं, केरल के सचिन बेबी ने बेहतरीन शतक बनाया।

आइये नज़र डालते हैं रणजी ट्रॉफी के चौथे राउंड के अंतिम दिन के राउंड अप पर:

सर्विसेज के 536/7 के जवाब में सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 462 का स्कोर बनाया और मुकाबला ड्रॉ रहा। सर्विसेज के शुभम रोहिल्ला (153) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।विदर्भ ने झारखंड को 308 रनों से हराया। 429 के लक्ष्य का पीछा करते हुए झारखंड की टीम 120 का स्कोर बनाकर सिमट गई। विदर्भ के अथर्व तायडे (59 और 138) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।हरियाणा और महाराष्ट्र के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। हरियाणा ने अपनी दूसरी पारी 211/6 के स्कोर पर घोषित की और जीत के लिए 213 का टारगेट दिया, जिसके जवाब में महाराष्ट्र ने 96/2 का स्कोर बना लिया था। महाराष्ट्र के प्रदीप दाधे (5/48 और 5/60) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।एलिट, ग्रुप बीआंध्रा के खिलाफ 320 के लक्ष्य का पीछा करते हुए छत्तीसगढ़ 193 पर सिमट गई, जिसमें कप्तान अमनदीप खरे ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाये। आंध्रा के हनुमा विहारी 183 रनों की पारी की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच बने।मुंबई को उत्तर प्रदेश ने 2 विकेट से हराया। मुंबई की दूसरी पारी 320 पर सिमटी और उत्तर प्रदेश को 195 का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी की टीम ने 195/8 का स्कोर बनाया। आर्यन जुयाल ने 76 और करण शर्मा ने नाबाद 67 रन बनाये। तनुष कोटियन ने पांच विकेट लिए। यूपी के कप्तान नितीश राणा (106) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।बिहार और केरल के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। चौथे दिन केरल ने अपनी दूसरी पारी में 220/4 का स्कोर बनाया। सचिन बेबी ने नाबाद 109 रन बनाये।एलिट, ग्रुप सीकर्नाटक के खिलाफ 193 के लक्ष्य का पीछा करते हुए त्रिपुरा अपनी दूसरी पारी में 163 रन बनाकर ढेर हो गई और 29 रनों से मुकाबला गंवा दिया। कर्नाटक के वी विजयकुमार (50, 2/64, 22 और 3/62) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।एलिट, ग्रुप डीओडिशा ने हिमाचल प्रदेश को 238 रनों से हराया। 388 के लक्ष्य का पीछा करते हुए हिमाचल की टीम 149 का स्कोर बनाकर सिमट गई। ओडिशा के संदीप पटनाइक (20 और 150) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।दिल्ली ने उत्तराखंड को 7 रन से हराया। 173 के लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तराखंड 165 पर सिमट गई। हिमांशु चौहान ने पांच विकेट लिए। दिल्ली के कप्तान हिम्मत सिंह (194) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।बड़ौदा के खिलाफ जम्मू एंड कश्मीर ने अपनी दूसरी पारी में 193/7 का स्कोर बनाया और मुकाबला ड्रॉ रहा। जम्मू एंड कश्मीर के शुभम पुंडीर (172) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।प्लेट ग्रुपमिजोरम ने मेघालय को 191 रनों से हराया। मिजोरम ने अपनी दूसरी पारी 237/9 के स्कोर पर घोषित की और 316 का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए मेघालय की टीम 124 का स्कोर ही बना पाई। मिजोरम के अग्नि चोपड़ा (105 और 101) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *