Union Budget 2024 : कैंसर की ये तीन दवाएं होंगी सस्ती, मरीजों को कितनी राहत? एक्सपर्ट्स से जानें
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया है. निर्मला सीतारमण का यह 7वां बजट था. इस बजट में उन्होंने कैंसर की तीन दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाने की घोषणा कि है. भारत में कैंसर के मरीज हर साल बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए वित्त मंत्री ने मरीजों को बड़ी राहत दी है. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है. ऐसी बीमारियों की रोकथाम और इलाज को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तीन दवाओं पर कस्टम ड्यूटी में छूट देने से कैंसर के इलाज में मरीजों को आसानी होगी.
सर गंगा राम अस्पताल के मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. श्याम अग्रवाल बताते हैं कि भारत में कैंसर का बोझ हर साल बढ़ रहा है. इस बीमारी का इलाज प्राइवेट अस्पतालों में काफी महंगा है. बजट घोषणा में कैंसर दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाने का फैसला सराहनीय है. इससे अब कैंसर की दवाएं सस्ती हो जाएंगी और इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों को राहत मिलेगी.
कीमोथेरेपी में दवाओं का यूज
डॉ अग्रवाल बताते हैं कि कैंसर की दवाओं का यूज कीमोथेरेपी में ज्यादा किया जाता है. अब दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटने से मरीजों को इनकी कीमत कम देनी होगी. दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाने के अलावा कई मेडिकल उपकरणों पर छूट भी मिलेगी. इससे मरीजों को भी फायदा होगा. इससे पहले भी सरकार ने कैंसर की कुछ दवाओं को सस्ता किया था. बीते साल सरकार ने कैंसर के इलाज में यूज होने वाली दवा पेम्ब्रोलिजुमाब से भी सीमा शुल्क हटाया था. इससे इस दवा की कीमत में कमी आई थी.
कौन सी तीन दवाएं सस्ती होंगी?
डॉ. श्याम अग्रवाल ने बताया कि कैंसर की ट्रैस्टुज़ुमैब डेरक्सटेकन, ओसिमर्टिनिब और ड्यूरवलुमैब दवाएं सस्ती होंगी. डॉ अग्रवाल ने कहा कि डेरक्सटेकन दवा ब्रेस्ट कैंसर की दवा है और इसका उपयोग हर2 पॉजिटिव जीन वाले सभी कैंसर में किया जा सकता है. ओसिमर्टिनिब ईजीएफआर फेफड़ों के कैंसर की दवा है. ड्यूरवालुमैब फेफड़ों और पित्त पथ के कैंसर के लिए दवा है. डॉ अग्रवाल ने बताया कि
ये सभी कैंसर भारत में काफी आम हैं. ऐसे में इन कैंसरों की दवाओं को सस्ती करने से काफी फायदा मिलेगा.
बीते साल फरवरी में पेश हुए अंतरिम बजट में वित्त मंत्री ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 9 से 14 साल की लड़कियों को एचपीवी वैक्सीन लगवाने का ऐलान किया था. वित्त मंत्री ने इस क्षेत्र में रिसर्च को बढ़ावा देने की घोषणा भी कि थी.