Union Budget 2024: भारत की विकास गति को बढ़ाने वाला बजट… CM सरमा ने वित्त मंत्री और PM मोदी का जताया आभार
Union Budget 2024: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले और अंतरिम बजट के बाद मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्ण बजट पेश किया. संसद के मानसून सत्र में लगातार सातवां केंद्रीय बजट पेश कर वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए हैं. इस दौरान उन्होंने पूर्वोत्तर राज्यों खासकर असम को बड़ी सौगात दी है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर इस बजट को भारत की विकास गति को बढ़ावा देने वाला बताया. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री का आभार जताया है. सीएम ने कहा कि बाढ़ से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने में मदद के लिए इस बजट के तहत असम को दी गई विशेष सहायता के लिए वह बेहद आभारी हैं.
यह बजट गेम चेंजर साबित होगा- CM सरमा
सरमा ने कहा कि यह जानकर खुशी हुई कि प्रधानमंत्री-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत असम के 311 घरों में 1,073 किलोवाट की संचयी क्षमता स्थापित की गई. उन्होंने कहा कि अंतरिम और पूर्ण बजट की परिकल्पना के साथ, हमें उम्मीद है कि बड़ी संख्या में लोग इस योजना को अपनाएंगे. केंद्रीय बजट 2024 रोजगार सृजन और छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाने की दिशा में अपने अभूतपूर्व प्रयास के लिए जाना जाएगा.
ये भी पढ़ें– कुर्सी बचाने और 2 लोगों का भला करने वाला बजट है मल्लिकार्जुन खरगे का सरकार पर तंज
उन्होंने कहा कि रोजगार और कौशल विकास के लिए प्रधानमंत्री के पैकेज, 1 करोड़ सशुल्क इंटर्नशिप के अवसर और रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन जैसी योजनाएं गेम चेंजर साबित होंगी. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बढ़ा हुआ आवंटन और पीएम जनजाति उन्नत ग्राम अभियान जैसी योजनाएं, जो सभी आदिवासी बहुल गांवों में योजनाओं की संतृप्ति हासिल करना चाहती हैं, उसका भी असम में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
यह बजट एक ठोस रोडमैप प्रस्तुत करता है- CM
सीएम ने कहा कि राज्यों को ₹1.5 लाख करोड़ के माध्यम से केंद्रीय बजट 2024 के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देना, कृषि उत्पादकता में सुधार पर ध्यान केंद्रित करना, हरित ऊर्जा पहल और ग्रामीण विकास के लिए उदार आवंटन भी असम के विकास पर कई गुना प्रभाव डालेंगे.
उन्होंने कहा कि आईटी अधिनियम की समीक्षा, एंजल टैक्स को वापस लेना, राजकोषीय घाटे को कम करना, पूंजीगत व्यय को बनाए रखना और कई अन्य उपाय यह सुनिश्चित करेंगे कि भारत आने वाले वर्षों में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहे.
इस बजट में प्रधानमंत्री चाय श्रमिक प्रोत्साहन योजना को लागू करने का प्रावधान किया गया है. इसके तहत 1,000 करोड़ के आवंटन के साथ यह योजना असम के चाय बागान समुदाय के लिए कई अवसर प्रदान करेगी. सीएम ने इस तरह का बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री और उनकी टीम को बधाई दी.
उन्होंने कहा कि यह बजट भारत की विकास गति को बनाए रखने के लिए एक ठोस रोडमैप प्रस्तुत करता है.यह हमारी अर्थव्यवस्था को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का प्रयास करता है, जैसा कि पीएम मोदी ने सपना देखा है. बजट में कहा गया है कि पूर्वोत्तर राज्यों में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 100 से शाखाएं स्थापित की जाएंगी.