Union budget 2024: कितनी गंभीर है सर्वाइकल कैंसर की बीमारी, बजट में वित्त मंत्री ने किया इसका जिक्र

Budget 2024: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने बजट 2024 पेश किया है. संसद में बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सर्वाइकल कैंसर के टीकाकरण पर जोर दिया है. उन्होंने महिलाओं और किशोरियों के लिए सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन की घोषणा की है.

वित्त मंत्री ने कहा है कि इस कैंसर की रोकथाम की जा सकती है. इस कैंसर से बचाव में एचपीवी वैक्सीन फायदेमंद है. सरकार 9 से 14 साल की बच्चियों के लिए निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराएगी. इस वैक्सीन से सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम की जा सकेगी.

महिलाओं में होने वाले कैंसरों में सर्वाइकल कैंसर दूसरा सबसे आम कैंसर है. हर साल दुनियाभर में करीब 6 से 7 लाख महिलाएं इस कैंसर से प्रभावित होती है, जिनमें से 50 फीसदी समय पर इलाज न मिलने के चलते अपनी जान गंवा देती हैं. वहीं भारत में भी इस कैंसर के मरीजों का आकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में हर साल सवा लाख से ज्यादा महिलाएं सर्वाइकल कैंसर का शिकार होती है. इनमें से लगभग 50 से 60 फीसदी महिलाएं हर साल कैंसर की वजह से अपनी जान गंवा देती हैं.

कितना गंभीर है ये कैंसर

सर्वाइकल कैंसर सर्विक्स गर्भाशय में होने वाला कैंसर है ये कैंसर तब होता है जब शरीर के इस हिस्से की कोशिकाएं अनियंत्रित होकर बढ़ने लगती हैं. ये कैंसर ह्यूमन पैपीलोमा वायरस के संक्रमण से फैलता है. सर्वाइकल कैंसर काफी गंभीर है क्योंकि इसके लक्षण लेट स्टेज में सामने आते हैं जिससे महिला की जान बचानी मुश्किल हो जाती है शायद यही वजह है कि इस कैंसर की गंभीरता को देखते हुए वित्त मंत्री ने बजट भाषण में इसका जिक्र किया है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *