Unnao News: घर में 2 बल्ब, एक पंखा और एक टीवी… बिल आया एक लाख, युवक ने कर लिया सुसाइड

यूपी के उन्नाव में एक युवक ने बिजली का बिल देखकर आत्महत्या कर ली. अचलगंज थाना क्षेत्र के कुशलपुर वसैना गांव में रहने वाले शिवम राजपूत ने बिजली का बढ़ा हुआ बिल देखकर फांसी लगा ली है. युवक के परिवार वालों ने इस घटना के लिए बिजली विभाग पर आरोप लगाया है. परिवार वालों बिजली विभाग पर बिजली का बिल बढ़ाकर भेजने पर शिवम के फांसी लगाकर जान देने का आरोप लगाया है. शिवम राजपूत मजदूरी कर अपना परिवार का पालन पोषण करता था.
मृतक शिवम के पिता महादेव का आरोप है कि उनके घर का बिजली का बिल पिछले महीने बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक लाख से ज्यादा का भेज दिया गया था. वहीं इस बार बिजली का बिल 8 हजार रुपए भेज दे दिया गया है. ऐसे में इतना बिल आने पर बेटा मानसिक परेशान हो गया था. शिवम के पिता ने बताया, मैं खेत में काम करने गया था तभी उनके बेटे ने भूसा के कमरे में जाकर कुंडे से फांसी लगाकर जान दे दी.
600 रुपए जमा करके लिया था बिजली का कनेक्शन
बताया जा रहा है मृतक शिवम ने 2022 में 600 रुपए जमा करके बिजली का कनेक्शन लिया था. मृतक के घर में दो बल्ब, एक पंखा, और एक टीवी के अलावा अन्य कोई बिजली का उपकरण नहीं है. बिजली विभाग की तरफ से 1 सितंबर 2024 को 1 लाख 9 हजार 221 रुपए का बिजली का बिल भेज दिया गया था. शिकायत के बाद बिल 16, 377 रुपए कर दिया गया गया जिसको शिवम ने 14 सितंबर को जमा कर दिया था. हालांकि बिजली विभाग की तरफ से 7 अक्टूबर को फिर से बिल बढ़ाकर 8 ,223 रुपए भेज दिया गया जिससे मानसिक परेशान होकर शिवम ने कमरे में जाकर फांसी लगाकर जान दे दी.
विभाग ने कही ये बात
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बिजली विभाग के बढ़े बिल की जांच में पता चला कि 8,223 का बिल सिर्फ 150 रुपए ही निकला है. बिजली विभाग के अधिकारी ऑनलाइन बिल में तकनीकी कमी की वजह से ज्यादा बिल आने की बात कह रहे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *