Unwanted Facial Hair: चेहरे पर उगे छोटे-छोटे अनचाहे बालों को हटाएगा ये फेस पैक
महिलाओं के चेहरे पर अक्सर छोटे-छोटे बाल उग जाते हैं। जो दिखने में खराब लगते हैं और महिलाएं इसे जरा भी पसंद नहीं करते। ऐसे में वैक्सिंग, थ्रेड या रेजर से हटाने के बजाय एक बार होममेट फेसपैक ट्राई करना चाहिए।
जो आसानी से बालों को खत्म कर देता है। साथ ही वैक्सिंग जैसा दर्द का अनुभव भी नहीं होता है। तो चलिए जानें अनचाहे बालों को चेहरे से हटाने के लिए घर में कैसे बनाएं फेस पैक।
अनवांटेड फेशियल हेयर फेस पैक
फेशियल हेयर हटाने के लिए घरेलू फेस पैक स्किन को नुकसान नहीं करता है और धीरे-धीरे बालों को हटाने में मदद करता है। फेस पैक बनाने के लिए इन चीजों की जरूरत होगी।
एक छोटा कप दूध
आधा छोटा चम्मच हल्दी
एक चम्मच चीनी
एक चम्मच बेसन
एक चम्मच नींबू का रस
सबसे पहले किसी बाउल में दूध को उबाल लें। उबलने के साथ इसमे चीनी डालें। साथ में हल्दी भी डाल दें। थोड़ी देर इस दूध को पकाकर गाढ़ा कर लें। फिर गैस की फ्लेम को बंद कर दें और बाउल को नीचे उतारकर थोड़ा ठंडा हो जाने दें और इसमे एक चम्मच बेसन और नींबू का रस मिला दें। अच्छी तरह से मिक्स कर लें। बस फेस पैक तैयार है।