UP में नहीं थम रही बगावत की आग, अब बीजेपी MLC देवेंद्र प्रताप सिंह ने इस बात के लिए CM योगी को भेजा पत्र
यूपी में बीजेपी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. एक दिन पहले यानी रविवार को प्रदेश बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक हुई थी. इसमें लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन को लेकर मंथन हुआ. सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में बीजेपी को हुए नुकसान के लिए अति आत्मविश्वास को जिम्मेदार ठहराया. बीजेपी कार्यकर्ताओं से किसी भी हाल में बैकफुट पर नहीं आने की अपील की. बैठक के ठीक एक दिन बाद बीजेपी के एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने सीएम को चिट्ठी लिखकर बड़ी मांग कर दी है.
एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह गोरखपुर से आते हैं जो कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का गृह जिला है. देवेंद्र प्रताप सिंह को सीएम योगी का करीबी भी बताया जाता है. बीजेपी एमएलसी ने सीएम को लिखे पत्र में सवाल भी किया है और कई मांग की भी है. नौकरशाहों से साजिश से बचने की अपील करते हुए पुरानी पेंशन योजना को फिर से शुरू करने की मांग भी कर दी है.
‘सरकार की छवि शिक्षक और कर्मचारी विरोधी बन गई’
बीजेपी नेता ने अपने पत्र में कहा है कि आपके सुशासन और कानून व्यवस्था की हर जगह सराहना होती है. राज्य और राष्ट्र की सीमा के बाहर भी आपके सुशासन मॉडल की चर्चा होती है. अचानक ऐसा क्या हुआ कि प्रदेश की जनता आप की सरकार से नाराज हो गई? कई कारणों के एक साथ मिल जाने से 2024 का अनपेक्षित परिणाम मिला है. जनमानस में सरकार की छवि शिक्षक और कर्मचारी विरोधी बन गई है.
देवेंद्र प्रताप सिंह के पत्र की अहम बातें-
जनमानस में सरकार की छवि शिक्षक और कर्मचारी विरोधी बन गई है
नौकरशाहों की ओर से लिए गए फैसलों से जनाक्रोश भड़क उठा है
नौकरशाहों की ओर से लिए गए निर्णय सरकार के लिए अभिशाप बने
अधिकारी खुद अपने ऑफिस से गायब रहते हैं, क्या उन्होंने खुद के लिए डिजिटल हाजिरी व्यवस्था लागू की
सरकार को पुरानी पेंशन योजना पर विचार करना चाहिए
कानून व्यवस्था और सुशासन का नया मॉडल स्थापित किया फिर भी चुनाव में नुकसान हुआ
कार्यसमिति की बैठक में क्या बोले थे सीएम योगी?
कार्यसमिति की बैठक में सीएम योगी ने कहा कि हम मोदी जी की अगुवाई में 2014, 2017, 2019, 2022 में लगातार जीतते रहे हैं. 2024 के चुनाव में हमारा वोट प्रतिशत गिरा नहीं है. हम जीतेंगे ही के अति आत्मविश्वास की वजह से हमें अपेक्षित सफलता नहीं मिली. 2022 के चुनाव में विपक्ष ने बहुत उछल कूद किया था, मारपीट पर उतर आए थे, लेकिन नतीजे सबके सामने रहे. आप सभी लोगों की मदद से हमने यूपी को माफिया मुक्त किया.
सीएम बोले- हमने कोई भेदवाव नहीं किया
उन्होंने कहा कि हमने 500 सालों बाद राम मंदिर का निर्माण किया. यूपी में सुरक्षा वातावरण है. पहले मोहर्रम में ताजिया के नाम पर घर तोड़े जाते थे, तार हटाए जाते थे. अब कोई मनमानी नहीं चलती है. देश संकट में हैं, पीएम का एक ही मंत्र है सेवा ही संगठन है. हमने जाति और मजहब के नाम पर कोई भेदभाव नहीं किया. यूपी में आप कही भी चले जाइए आपको हर जगह अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर मिलेगा.