UP Constable Exam 2024: पेपर लीक मामले में बोर्ड ने गठ‍ित की जांच कमेटी, जानें- क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में बोर्ड ने जांच कमेटी गठ‍ित की है. सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक की खबरों को लेकर युवाओं में आक्रोश है. हालांकि बोर्ड ने इससे पहले पेपर लीक की इन खबरों को फर्जी बताया था, लेकिन अब इसकी जांच करवाई जाएगी ताकि सच सामने आ सके. आइए जानते हैं, भर्ती बोर्ड का क्या कहना है.

भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष ने कही ये बात

भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा ने फोन पर आज तक से बातचीत में कहा कि अभ्यर्थियों द्वारा सोशल मीडिया पर जो समस्याएं बताई जा रही हैं, उन समस्याओं को देखते हुए बोर्ड के द्वारा इंटरनल कमेटी गठित की गई है. उन्होंने आगे कहा कि अभ्यर्थियों के द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट को लेकर जांच की जाएगी. हमारे पास भी सभी वायरल चीजे हैं, जो सवाल वायरल हुए हैं वह क्वेश्चन पेपर में कितने आए हैं और यह परीक्षा से पहले, बाद में या दौरान वायरल हुए हैं इनकी भी जांच की जा रही है. रेणुका ने कहा कि हम सभी तथ्यों की जांच कर रहे हैं. 48 लाख बच्चों के भविष्य का सवाल है, किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर जो तथ्य बताए जा रहे हैं उनकी जांच होना जरूरी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *