UP के बिजली उपभोक्ताओं की बल्ले-बल्ले, अंतिम पोल से 40 मीटर की अधिक दूरी पर पोल का खर्चा देगी बिजली कंपनी
उ.प्र. विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने पावर कारपोरेशन (Power Corporation) प्रबंधन द्वारा बिजली कनेक्शन (electricity connection) लेने के लिए जारी मागदर्शी सिद्धांतों में उपभोक्ताओं (Electricity consumers) से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु को शामिल नहीं किए जाने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा है कि यह नहीं बताया गया है कि अंतिम पोल से 40 मीटर की अधिक दूरी होने पर यदि दो उपभोक्ता कनेक्शन मांगेंगे तो एक खंभे की लाइन का खर्च बिजली कंपनियों को वहन करना पड़ेगा।
बता दें कि अंतिम पोल से 40 मीटर की अधिक दूरी पर कनेक्शन की मांग किए जाने पर पोल व केबिल का खर्च उपभोक्ता से लिए जाने की बात मागदर्शी सिद्धांत में है।
अवधेश वर्मा ने पावर कारपोरेशन (Power Corporation) प्रबंधन से भ्रष्टाचार के मामलों जैसे विजिलेंस टीम द्वारा बिजली चोरी पकड़े जाने के बाद कुछ क्षेत्रों में उपभोक्ताओं से धनउगाही किया जाना,
नए कनेक्शन के असेस्टमेंट के मामलों में अनुचित धन की मांग करना अन्य भ्रष्टाचार के मामलों पर भी मागदर्शी नीति जारी करने की मांग की है। नीति इस बात की भी जारी की जानी चाहिए
कि उपभोक्ता मुआवजा कानून लागू होने के बाद उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिले। अभी तक उपभोक्ताओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है, इसके लिए जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए।