UP: पूर्व प्रधान को बुलाया, चाय की डिमांड की…. आने से पहले ही गोलियों से भूना
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मैनाठेर थाना इलाके में पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यहां ग्राम रसूलपुर गौसर में पुराने विवाद के चलते पूर्व प्रधान राजीव सिंह को घर से बुलाकर गोली मार दिया गया. 60 वर्षीय राजीव सिंह की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने पूर्व प्रधान को गोली मारने वाले एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही हत्या में इस्तेमाल किए गए अवैध तमंचे को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. मृतक के बेटे के द्वारा घटना को लेकर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
बेटे का आरोप है तीन आरोपियों ने पहले उनके पिता को घर से बाहर बुलाया फिर दरवाजे पर ही गोली मार दी और हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. बेटे ने तीन लोगों के खिलाफ मैनाठेर थाने में लिखित शिकायत दी और FIR दर्ज कराया है.
बेटा चाय लेने गया इधर…
मामले में राजीव सिंह के बेटे ओमवीर सिंह ने बताया. कि उनके घर पर जगदीश सिंह आए और पिता को आवाज़ लगाई. इसके बाद पिताजी बाहर निकले और जगदीश से बात करने लगे. बेटे ने कहा मैं जगदीश सिंह के लिए चाय लेने अंदर गया और चाय लेकर बाहर आ रहा था इस बीच जगदीश सिंह ने दो और लोगों के साथ पिता को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. बेटे ने कहा कि पैसे के लेनदेन के विवाद में जगदीश ने दो लोगों के साथ मिलकर पिता को गोली मारी है ।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
वहीं मामले में एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि मैनाठेर थाना पुलिस को एक सूचना मिली की पूर्व प्रधान राजीव सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. गोली मारने का आरोप पड़ोसी जगदीश पर है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार पुलिस ने बरामद कर लिया है.