यूपी: लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए कर रहे थे स्टंट, युवकों ने मेडिकल स्टोर में घुसा दी बाइक

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सड़क पर स्टंट कर रहे युवकों ने बाइक एक मेडिकल स्टोर में घुसा दी। तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक के दुकान में घुसने के चलते मेडिकल स्टोर संचालक घायल हो गया और काउंटर सहित दुकान का बहुत सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

घटनाक्रम के तहत क्षेत्र के ही राहुल का कोतवाली सदर बाजार के हकीकत नगर स्थित बड़ा चौक के पास प्रताप मेडिकल स्टोर है। राहुल के मुताबिक वह शाम के समय करीब आठ बजे अपनी दुकान पर बैठा था। इसी दौरान वहां से गुजर रही लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए कुछ युवक मोटरसाइकिल पर स्टंट कर रहे थे। राहुल का कहना था कि पहले तो कई बार जो युवकों ने तेज रफ्तार के साथ बाइक चलाकर स्टंट किए। इसी दौरान उनसे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर मेडिकल स्टोर में जा घुसी। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने दुकान के काउंटर और शीशों को तोड़ दिया और भी सामान को काफी नुकसान पहुंचा। तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मेडिकल स्टोर संचालक राहुल के सिर, हाथ और पैर में भी चोट लगी।

मौके पर जमा हो गए लोग

भरे बाजार में सरे शाम तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अचानक से एक दुकान में घुसने का मंजर देखते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर बाइक पर स्टंट करने वाले युवक वहां से फरार हो गए। मौके पर मौजूद भीड़ के कुछ लोग दुकान में बाइक घुसने का वीडियो बनाने लगे। हर कोई हैरान था कि मेडिकल स्टोर के अंदर इतनी तेज रफ्तार बाइक कैसे घुस गई। मेडिकल स्टोर संचालक राहुल का आरोप था कि युवकों ने पहले तो लड़कियों को इंप्रेस करने के चक्कर में स्टंट किए और तेज रफ्तार मोटरसाइकिल उसकी दुकान में घुसा दी। राहुल का आरोप था कि कहीं उन्होंने जानबूझकर तो मारने का प्रयास किया है। राहुल का कहना था कि मुझे बाइक की टक्कर से कई चोट लगी हैं और वह अपने परिवार के लोगों से मशवरा करने के बाद ही मामले में पुलिस कार्रवाई करेगा।

एसपी सिटी ने बताई ये बात

मामले को लेकर एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना था कि कोतवाली सदर बाजार के हकीकत नगर चौक पर कुछ युवकों द्वारा तेज रफ्तार बाइक मेडिकल स्टोर में घुसा दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की जानकारी मिली है। एसपी सिटी का कहना था कि पीड़ित पक्ष द्वारा मामले में कोई भी शिकायत नहीं की गई है। पीड़ित द्वारा तहरीर दिए जाने पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई अमल में लेगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *