UP Holiday: यूपी में स्कूल, कॉलेज, ऑफिस सब बंद… अगले 3 दिन रहेगी छुट्टी, ये है बड़ी वजह
उत्तर प्रदेश सरकार ने 11 अक्टूबर को नवमी के मौके पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया. एक वरिष्ठ अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक 11 अक्टूबर को सभी सरकारी कार्यालय समेत अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार 11 अक्टूबर को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यालयों में छुट्टी रहेगी. मुख्यमंत्री ने विभिन्न संगठनों के अनुरोध को देखते हुए यह निर्णय लिया है.
सूचना निदेशक शिशिर ने एक बयान में बताया, विभिन्न संगठनों की मांग पर ध्यान देते हुए शुक्रवार को नवमी के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 अक्टूबर को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया. उत्तर प्रदेश में इस बार महानवमी का अवकाश नहीं मिल रहा था.
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के नेतृत्व और उनकी प्रेरणा से प्रदेश में आधी आबादी को सशक्त करने के समेकित प्रयास हो रहे हैं।
महानवमी के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों में अवकाश रखा जाएगा।
जगत जननी मां जगदम्बा की कृपा
— Sandeep Singh (@thisissanjubjp) October 10, 2024
पहले सिर्फ 13 अक्टूबर को थी छुट्टी
नवदुर्गा की अष्टमी और महानवमी को लेकर हुए कन्फ्यूजन के चलते सरकार ने महानवमी की छुट्टी शनिवार 12 अक्टूबर को घोषित की थी.हालांकि नवमी 11 अक्टूबर को है. ऐसे में अलग-अलग कर्मचारी संगठन सरकार से गुहार लगा रहे थे. ऐसे में अब राज्य में लोगों को तीन दिनों की छुट्टी मिल गई है. योगी सरकार की तरफ से छुट्टी की घोषणा के बाद से सभी कर्मचारियों ने योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है. योगी सरकार से सबसे पहले सचिवालय के कर्मचारियों ने 11 अक्टूबर को रामवनमी के अवसर पर अवकाश करने की मांग की थी. इसके अलावा सरकार की तरफ जारी गजट के अनुसार, दीपावली पर भी तीन दिन की छुट्टी रहेगी. 31 अक्टूबर दीपावली, 1 नवंबर गोवर्धन पूजा और 2 को भैया दूज और चित्रगुप्त जयंती पर भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा.