लोकसभा चुनाव से पहले UP में एक और गठबंधन, अखिलेश यादव को मिल सकता है राजा भैया का साथ
लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में एक नया गठबंधन बनता नजर आ रहा है. अखिलेश यादव और राजा भैया के बीच गठबंधन की संभावना बढ़ गई है. जनसत्ता दल लोकतांत्रिक और समाजवादी पार्टी के बीच लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ने की कवायद शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि राजा भैया ने अखिलेश यादव से फोन पर भी बात की है.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल दरअसल राजा भैया से मिलने उनके आवास पहुंचे और बातचीत की. इस दौरान दोनों के बीच मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बातचीत हुई. हालांकि, अभी इस पर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी से सिर्फ दो विधायक हैं. इनमें खुद राजा भैया भी हैं.
समाजवादी पार्टी मेरे लिए परिवार जैसा
लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी से गठबंधन की अटकलों को लेकर राजा भैया ने कहा है कि मैंने 28 सालों में 20 साल समाजवादी पार्टी को दिए हैं. मेरे लिए समाजवादी पार्टी पहले है. मेरे लिए यह कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है.
यूपी में कांग्रेस को 17 लोकसभा सीटों का दिया था ऑफर
इससे पहले सोमवार को समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में 17 लोकसभा सीटों का ऑफर दिया था. यह सीटों की संख्या के तौर पर सपा की ओर से आखिरी ऑफर था. कांग्रेस की मुरादाबाद और बलिया जैसी सीट चाहती है, जिस पर अभी चर्चा जारी है.