UP Lok Sabha Election 2024: BSP ने अफजाल अंसारी के खिलाफ उम्मीदवार का किया ऐलान, इन्हें दिया टिकट

Lok Sabha Election 2024:लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में बीएसपी ने कुछ और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. पार्टी ने इस चुनाव के लिए गाजीपुर सीट से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है.

बीएसपी ने गाजीपुर से डॉ उमेश कुमार सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. बीएसपी द्वारा गाजीपुर में प्रत्याशी का ऐलान होने से पहले समाजवादी पार्टी और बीजेपी ने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया था.

बीएसपी के मौजूदा सांसद और सपा के गाजीपुर सीट से उम्मीदवार अफजाल अंसारी के खिलाफ मायावती की पार्टी ने डॉ उमेश कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. वहीं बीते दिनों ही बीजेपी ने इसी सीट पर पारस नाथ राय को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. इस सीट पर बीएसपी द्वारा प्रत्याशी के नाम का ऐलान किए जाने के बाद सभी बड़े दलों की तस्वीर लगभग साफ हो गई है.

 

बीते 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो गाजीपुर सीट पर बीएसपी और सपा गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर अफजाल अंसारी ने जीत दर्ज की थी. तब बीजेपी के टिकट पर मनोज सिन्हा चुनाव लड़े थे. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें अफजाल अंसारी ने करीब एक लाख 20 हजार वोटों के अंतर से हराकर चुनाव जीता था. बीते कई सालों से इस सीट पर अंसारी परिवार का दबदबा रहा है. हालांकि मोदी लहर के दौरान 2014 में मनोज सिन्हा ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी.

मनोज सिन्हा ने गाजीपुर सीट पर पहली बार 1996 में जीत दर्ज की थी. इसके बाद वह 1999 और 2014 में चुनाव जीत चुके हैं. लेकिन 2004 से ही इस सीट पर अंसारी परिवार का दबदबा दिखा है. अफजाल अंसारी ने 2004 और 2019 में चुनाव जीता था. अब फिर से वह उम्मीदवार हैं. गौरतलब है कि इसी सीट पर सातवें चरण के दौरान वोटिंग होगी. सातवे और अंतिम चरण के दौरान गाजीपुर में एक जून को वोट डाले जाएंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *