UP Mausam : यूपी में अगले 2 दिनों तक इन 21 जिलों में होगी खुब बारिश, देखें ये रिपोर्ट
यूपी में (cold and frost) से लोगों को राहत मिल सकती है. यहां फरवरी में मौसम बदलने का अनुमान जताया जा रहा है. इससे पहले मंगलवार को भी ज्यादा इलाकों में खिली धूप निकली, जिससे लोगों को काफी राहत मिली.
वहीं अब लखनऊ मौसम विभाग (Lucknow Meteorological Department) का कहना है कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, इसकी वजह से फरवरी महीने की शुरुआत बारिश के साथ होने की संभावना जताई गई है.
फरवरी में होगी इन जिलों में बारिश
इस साल के फरवरी की शुरूआत बारिश के साथ होने की संभावना (probability of rain) है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, बदायूं, बुलंदशहर, सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, बरेली, पीलीभीत, ज्योतिबाफुले नगर, सीतापुर, हरदोई, खैरी, बहराइच, गोंडा, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग (IMD) ने यहां 2 फरवरी तक बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही आने वाले चार दिनों में ठंड का असर कम हो जाएगा और लोगों को सर्दी से राहत मिलेगी.
इन जगहों पर रहा इतना तापमान
उत्तर प्रदेश (UP) राज्य में बदलते मौसम के साथ तापमान में बढ़ोतरी (Increase in temperature) हो रही है. बीते 24 घंटों में अयोध्या में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस, अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस, बाराबंकी में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस, कानपुर में न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस, अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस, अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.