UP: बर्फीली हवाओं से गलन बढ़ी, फिर बारिश के आसार…पढ़ें ताजा मौसम अपडेट

उत्तर प्रदेश में खासकर पश्चिम में पिछले दो दिनों से तेज सर्द हवाएं लोगों को खासा परेशान कर रही हैं. पहाड़ों की तरफ से आ रहीं यह ठंडी हवाएं लोगों को अलाव जलाकर तापने पर मजबूर कर रही हैं. इनकी रफ्तार 30 से 35 किमा प्रतिघंटा तक है. दिन में तेज धूप लोगों को गुनगुना एहसास करवा रही तो रात में अलाव जलाने पर भी मजबूर कर रही है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों में बारिश होने के आसार जताए हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, 12 से 14 फरवरी तक प्रयागराज में आंधी और बारिश होने के आसार बन रहे हैं. बुंदेलखंड के झांसी में अगले तीन दिन मौसम साफ रहेगा. हालांकि सुबह के समय में कोहरा हो सकता है. यहां भी 12 फरवरी से मौसम का बदलना तय माना जा रहा है, जिसमें तीन दिन तक आंधी और बारिश के आसार बन रहे हैं. बारिश का कारण पश्चिमी विक्षोभ का बनना बताया जा रहा है.

राजधानी लखनऊ में आने वाले दिनों में सुबह के समय हल्का कोहरा तो दिन में साफ मौसम रहेगा. लखनऊ में 14 फरवरी को बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. बात अगर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ और बरेली जिले की करें तो यहां अगले दो दिन सुबह के समय कोहरा छाया रह सकता है. बुधवार 14 फरवरी तक दोनों जिलों में मौसम साफ रहेगा और धूप खिलेगी. दोनों जगह के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक वृद्धि होने के आसार हैं.

उत्तर प्रदेश में अगले छह-सात दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में औसतन तीन डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है. तापमान में यह वृद्धि बता रही है कि सर्दी के जाने का समय आ गया है और गर्मी का आगमन हो रहा है. हालांकि गुरुवार को यूपी के अयोध्या शहर में न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज हुआ, जो 6 डिग्री सेल्सियस रहा और आने वाले समय में ठंड से जल्द राहत मिलने के भी आसार दिख रहे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *