UP News : उत्तर प्रदेश फिल्म सिटी में बनेंगे अयोध्या के घाट, इन प्रसिद्ध मंदिरों पर बनाए जाएंगे सेट

यूपी की फिल्म सिटी में निर्माता निर्देशक केवल आइडिया लेकर आएंगे और पूरी फिल्म बना कर वापस जाएंगे। सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट इंटरनेशनल फिल्म सिटी निर्माताओं को एक सिनेमैटिक एडवेंचर का अहसास कराएगा।

उत्तर प्रदेश के जेवर में बनने वाली इस फिल्म सिटी में अयोध्या, वाराणसी के घाट, हिमाचल के बाजार, कश्मीर की डल झील से लेकर केदारनाथ समेत सारे प्रसिद्ध मंदिर के सेट बनेंगे।

फिल्म निर्माताओं को भारत की विभिन्न लोकेशंस में शूटिंग के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें फिल्म सिटी में ही पूरा भारत मिलेगा।

कश्मीर और हिमाचल के बर्फ से ढके पहाड़ों से लेकर गोवा के प्राकृतिक समुद्र तटों तक और दिल्ली की प्रमुख इमारतों से लेकर केरल की हरियाली तक, फिल्ममेकर्स को एक ही स्थान पर भारत की विविधता को कैप्चर करने का अवसर मिलेगा।

मालूम हो कि यीडा क्षेत्र में निर्मित होने वाली इस फिल्म सिटी को विकसित करने की जिम्मेदारी बोनी कपूर और भूटानी इंफ्रा के वेंचर बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी को मिली है। कंपनी ने अपने प्रजेंटेशन में इसी विचार को तरजीह दी है।

विभिन्न राज्यों के प्रमुख स्थलों का होगा कलेक्शन यीडा के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि फिल्म सिटी में आउटडोर लोकेशंस में भारत के विभिन्न राज्यों के प्रमुख स्थलों का बड़ा कलेक्शन शामिल है।

आउटडोर लोकेशंस में दिल्ली की प्रमुख इमारतें (संसद भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक), पंजाब की हरियाली, स्वर्ण मंदिर, राजस्थान के रेगिस्तान,

किले और पर्यटन स्थल शामिल हैं। इसके साथ ही गुजरात के सोमनाथ मंदिर से लेकर महाराष्ट्र की विभिन्न लोकेशंस तक को यहां कैप्चर किया जा सकेगा।

यूपी की प्रमुख लोकेशंस भी होंगी उपलब्ध उत्तर प्रदेश में अयोध्या और काशी के घाट हों,लखनऊ का इमामबाड़ा हो या झांसी, आगरा समेत अन्य जिलों के महत्वपूर्ण स्थल,

फिल्ममेकर्स को यहां सभी तरह की लोकेशंस पर शूटिंग का लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त कई विदेशी लोकेशंस को भी यहीं पर बैठकर शूट किया जा सकेगा

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *