UP News : यूपी में 450 करोड़ रुपए की लागत से चमकेंगे डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर और गाजियाबाद के औद्योगिक क्षेत्र, जानिए
उत्तर प्रदेश सरकार ने औद्योगिक क्षेत्रों का विस्तार करने के साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों में विकास कार्य कराए जाने का निर्णय लिया है।
औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने गाजियाबाद के औद्योगिक क्षेत्रों और झांसी व चित्रकूट, अलीगढ़ और आगरा के रक्षा गलियारों में विकास कार्य के लिए 450 करोड़ की धनराशि जारी की।
इससे गाजियाबाद नगर निगम तहत साहिबाबाद, लोहा मण्डी, साउथ साइड जीटी रोड, बुलन्दशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र में पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान के तहत संचालित होने वाली योजनाओं के लिए निर्धारित रिवाल्विंग फण्ड में प्राविधानित 207 करोड़ की धनराशि से विकास कार्य कराया जाएगा।
स्वीकृत धनराशि से गाजियाबाद के औद्योगिक क्षेत्रों में सीसी रोड, नाली, इंटरलॉकिंग, स्ट्रीट लाइट, एलईडी हाईमास्ट आदि लगाने का कार्य किया जाएगा।
डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर झांसी नोड की आंतरिक सड़कों के निर्माण के लिए प्रस्तावित 95 करोड़ तीन लाख 74 हजार में प्रथम किस्त के रूप में 31 करोड़ 66 लाख 25 हजार रुपये जारी करने का आदेश दिया। जिससे डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के झांसी नोड में 30 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा।
डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर चित्रकूट नोड में 100 करोड़ की धनराशि से पाइप लाइन बिछाने, अग्निशमन, सीवेज आदि का कार्य कराने एवं अलीगढ़ व आगरा नोड में अतिरिक्त भूमि क्रय की जाने वाली अतिरिक्त भूमि पर अवस्थापना संबंधित कार्य जैसे सर्वे,
सीएनजी, मृदा परीक्षण एवं सुरक्षा के लिए बाउण्ड्रीवाल के लिए 200 करोड़ का प्रस्ताव किया गया था। जिसे स्वीकृति प्रदान करते हुए मंत्री नन्दी ने धनराशि जारी करने का आदेश दिया।