UP News : यूपी में 30 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के काटे जाएंगे बिजली कनेक्शन, योगी सरकार लेगी बड़ा एक्शन

एकमुश्त समाधान योजना के तहत पश्चिमांचल की झोली में करीब 1362.91 करोड़ का राजस्व आया। 14 जिलों में 11 लाख 88 हजार 615 उपभोक्ता ने बकाया चुकाया,

लेकिन अभी भी पश्चिमांचल में 30 लाख से अधिक उपभोक्ताओं पर छह हजार करोड़ से अधिक का बकाया है। अब बकाया नहीं चुकाने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे।

एकमुश्त समाधान योजना लागू होने के साथ ही पश्चिमांचल डिस्कॉम के अफसरों को उम्मीद जगी थी कि करीब 41 लाख बकायेदार उपभोक्ताओं से राजस्व आ जाएगा.

क्योंकि पश्चिमांचल के 41.09 लाख उपभोक्ताओं पर 6602 करोड़ रुपये बकाया था। ओटीएस में रिकॉर्ड राजस्व आया, लेकिन उपभोक्ताओं ने शत-प्रतिशत बकाया नहीं चुकाया।

एध्कमुश्त समाधान योजना के समाप्त होने के बाद अभी पश्चिमांचल के 14 जिलों में बकायेदार उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली।

एक फरवरी से अभियान चलाकर बकायेदारों के कनेक्शन काटे जाएंगे। इसके लिए बकायेदारों की सूची अपडेट करते हुए कर्मचारियों को सौंप दी।

अधीक्षण अभियंता शहर राजेंद्र बहादुर ने बताया कि दस हजार से अधिक बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर कनेक्शन काटने की तैयारी कर ली है। बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू करा दी। उनसे अपील की है कि वह बकाया अदा कर दें और परेशानियों से बचें।

बकाया राजस्व की स्थिति

जोन बकाएदार उपभोक्ता बिजली बकाया

मेरठ-1 191849 21145

जोन-2 428798 66283

गाजियाबाद जोन-1 61846 4233

जोन-2 200678 39104

जोन- 3 99400 6777

बुलंदशहर जोन-4 62544 87246

मुजफ्फरनगर जोन-5 38991 66691

सहारनपुर जोन 448169 171095

नोएडा जोन 160637 34809

मुरादाबाद जोन 882276 74911

गजरौला जोन 694019 87996

पीवीवीएनएल 4109207 660291

ओटीएस में उठाया सरचार्ज छूट का लाभ

उपभोक्ता उपभोक्ताओं संख्या सरचार्ज छूट

घरेलू 1043702 23284.29 लाख

वाणिज्यिक 50953 1251.31 लाख

निजी संस्थान 515 82.72 लाख

निजी नलकूप 89775 3195.31 लाख

औद्योगिक 3671 425.43 लाख

कुल 1188615 28240.66 लाख

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *