UP News : यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को योगी सरकार की इस योजना से मिलने वाला है बड़ा फायदा, जानिए

बिजली उपभोक्ता अब आरडीएसएस योजना से लाभान्वित होंगे। इसके लिए प्रदेश और केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम पर तेजी से कार्य चल रहा है।

3403.01 करोड़ रुपये की इस योजना से प्रणाली सुधार, सुदृढ़ीकरण कार्यों एवं विद्युत आपूर्ति में सुधार होगा।मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर जिले के अधिक लाइन हानियों वाले क्षेत्रों में एबी केबिल लगाने, जर्जर तार व पोल को बदलने, कृषि फीडरों को अलग करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

तीनों जिलों के अधिक लाइन हानियों वाले क्षेत्रों में एलटी एबी केबिल लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जर्जर तारों को बदला गया है।

कृषि फीडर को अलग करने के लिए नए पोल लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उपरोक्त कार्य पूर्ण होने से तीनों जिलों के उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज, ट्रिपिंग से निजात मिलेगी। लाइन हानियों में कमी आएगी। उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति का लाभ मिलेगा और राजस्व वसूली में वृद्धि होगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *