UP News : यूपी में दो सगे भाइयों ने कार को बना दिया ‘हेलीकाप्‍टर’, पुलिस भी देखकर रह गई हैरान

 यूपी के अंबेडकरनगर में दो सगे भाइयों ने गजब कारनामा कर दिखाया है। इन्‍होंने एक कार को हेलीकॉप्‍टर बना दिया। दोनों भाई इस जुगाड़ू हेलीकॉप्‍टर से अपनी दुल्‍हनों को घर लाने का सपना संजोए हुए थे लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस ने हेलीकॉप्‍टरनुमा कार को सीज कर दिया है।

अंबेडकरनगर के  भीटी तहसील क्षेत्र के खजुरी बाजार निवासी ईश्वरदीन और परमेश्वरदीन की जल्द ही शादी होने वाली है। शादी की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं।

दोनों भाई अपनी शादी के बाद दुल्हनों को हेलीकॉप्टरनुमा कार में बैठाकर घर लाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने एक पुरानी कार को मॉडिफाई करके हेलीकॉप्टर का रूप दे दिया।

हेलीकॉप्टरनुमा कार बनकर तैयार होने के बाद उसकी पेंटिंग के लिए जब रविवार को ईश्वरदीन उसे अकबरपुर लेकर आए तो अचानक पुलिस की नजर उस कार पर पड़ गई।

पुलिस ने तत्काल हेलीकॉप्टर वाली कार को रुकवाया और पूछताछ की। यातायात उप निरीक्षक जय बहादुर यादव ने बताया कि किसी भी वहां को मॉडिफाई किया जाना गैरकानूनी है। इसके लिए पहले परिवहन विभाग से अनुमति ली जानी चाहिए।

हेलीकॉप्टरनुमा कार को अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने सीज कर दिया। सीज कार को सीओ सिटी कार्यालय के कैंपस में रखा गया है। जहां पर इस पूरे दिन देखने वालों की भीड़ लगी रही।

लोग देख रहे थे कि किस तरह से कार  को हेलीकॉप्टर का स्‍वरूप दिया गया है। पुलिस के द्वारा कार्रवाई के बाद दोनों भाई काफी निराश हैं। हालांकि उनका कहना है.

कि वाहन मॉडिफाई करने के नियमों के बारे में उन्‍हें जानकारी नहीं थी। अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर नुमा कर में बैठा कर ले आने का उनका सपना अब अधूरा रह गया है। पुलिस ने इस पर पानी फेर दिया है।

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने कहा है कि किसी विवाह को मॉडिफाई नहीं किया जा सकता है। कार मॉडिफाई करने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने पूछताछ की।

चूंकि दोनों भाई कार को हेलीकॉप्‍टर के रूप मे मॉडिफाई करने के बारे में कोई अनुमति पत्र नहीं दिखा सके इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

जिले के अन्य लोगों से भी अपील है कि वे अपने वाहनों को बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के मॉडिफाई न कराएं अन्यथा उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *