UP News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में हुई सुनवाई, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में शुक्रवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में सुनवाई हुई. कोर्ट ने याचिकाकर्ता आशुतोष पांडे के प्रार्थना पत्र श्री कृष्ण जन्मभूमि की जमीन पर सुन्नी वफ्फ बोर्ड में शाही ईदगाह के रजिस्ट्रेशन को फर्जी बताया है. साथ ही मांग की गई है कि इस मामले में कोर्ट FIR दर्ज करने का आदेश दे. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद बाद फैसला सुरक्षित रख लिया.
याचिकाकर्ता आशुतोष पांडे ने अपनी याचिका में शाही ईदगाह के रजिस्ट्रेशन को फर्जी बताया है. साथ ही अपनी अर्जी में धारा 420, 467,468 सहित अन्य धाराओं में न्यायालय से मुकदमा दर्ज करने की मांग है. न्यायालय ने दोनो पक्षों को सुनवाई करने के बाद आदेश रखा सुरक्षित रख लिया है.