UP News: यूपी के इस शहर के बिल्डर्स में मचा हडकंप, इनकम टैक्स की रेड में 500 करोड़ का मिला घपला, जानिए क्या है पूरा मामला
बरेली में पिछले तीन दिनों से इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है. इससे शहर के बिलडर्स में हड़कंप मच गया है. आईटी (आयकर विभाग) की टीम ने सत्य साईं बिल्डर्स के मालिक रमेश गंगवार के अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा है. इस दौरान कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं. आरोप है कि यहां लगभग 500 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी हुई है. मामले में आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के कनेक्शन होने की आशंका है.
यूपी के बरेली में इनकम टैक्स की टीम ने सत्य साईं बिल्डर्स के कई दस्तावेज जब्त किए. बताया जा रहा है कि टीम ने बिल्डर्स ग्रुप के मालिक रमेश गंगवार के फोन, हार्ड डिस्क और ड्राइव से जब्त कर लिया है.
इनकम टैक्स की टीम गंगवार से जुड़े बिल्डरों के भी दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई है. आरोप है कि करीब 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का टैक्स चोरी का मामला है. जिसमें उनके बैंक खातों में करोड़ों के लेन-देन की सूचना इनकम टैक्स की टीम जुटा रही है.
बिल्डर्स में मचा हड़कंप-
आधा दर्जन से ज्यादा बिल्डरों से इनकम टैक्स की टीम अब तक पूछताछ कर चुकी है. मामले की रिपोर्ट तैयार की जा रही है. आईटी की टीम शुक्रवार देर रात रमेश गंगवार के ऑफिस से निकली है.
शहर के एक होटल में रुककर अन्य बिल्डरों से भी पूछताछ टीम कर रही है. प्रेम नगर इज्जत नगर और बारादरी थाना इलाके में इनकम टैक्स की रेड की है.
अधिकारियों और नेताओं का कनेक्शन-
रमेश गंगवार सत्य सांई बिल्डर्स के मालिक हैं. कंपनी के कई सारे प्रोजेक्ट चल रहे हैं. इसमें देहरादून में रोड और पार्कों का निर्माण यही कंपनी कर रही है. वहीं प्रयागराज में भी 100 करोड़ रुपए का काम किया जा रहा है, तो 200 करोड़ रुपए से अधिक के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट लगाए हुए हैं.
टीम को 500 करोड़ से ज्यादा टैक्स चोरी का मामले की जानकारी मिली थी. बताया जा रहा है कि कई आईएएस आईपीएस और नेताओं का पैसा भी रमेश गंगवार की