UP News : यूपी के इस जिले में 30 तारीख से बंद हो जाएंगी रोडवेज की ये 500 बसें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में आए अपडेट से यह पता चला है कि गाजियाबाद रीजन की एनसीआर में संचालित 500 से अधिक बीएस-3 व 4 बसों का संचालन 30 जून तक पूरी तरह बंद हो (UP Road Buses) जाएगा।
सभी बसें बीएस-6 और सीएनजी में बदली जाएंगी। इसके लिए रोडवेज के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम से बसों की डिमांड की है।
NCR प्रदूषण का बड़ा कारण पुरानी बसों (बीएस-3 व 4) के संचालन को माना जा रहा है। इसकी रोकथाम के लिए वायु प्रदूषण प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम, CAQM) ने बसों को बंद करने के लिए परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ बीते वर्ष अक्टूबर में बैठक की थी। अब बसों को बंद करने का फैसला लिया गया है।
बता दें कि इन बसों का संचालन रीजन के एनसीआर व नोन-एनसीआर क्षेत्रों (NCR and non-NCR areas) में पूरी तरह बंद किया जाएगा।
अगले करीब साढ़े चार माह में इन बसों के स्थान पर बीएस-6 व सीएनजी बसें आएंगी। इसके लिए मुख्यालय से डिमांड की गई है। अधिकारियों का कहना है कि धीरे-धीरे बसें आनी शुरू हो जाएंगी।
दिल्ली में प्रवेश पर पहले ही लग चुकी है रोक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीएस-3 व 4 बसों के संचालन पर बीते वर्ष आठ नवंबरों को ही रोक लग चुकी है। वहां केवल बीएस-6 बसों को भेजा जा रहा है।
जो बसें दिल्ली के आनंद विहार से संचालित होती थीं उन 50 से अधिक बसों का संचालन (operation of buses) रीजन के अन्य मार्गों पर किया जा रहा है।
130 बसें होंगी नीलाम
बता दें कि परिवहन निगम (transport corporation) के पास करीब 130 बसें ऐसी हैं, जिनकी उम्र पूरी हो चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि इन बसों को नीलाम किया जाएगा।
इनकी सूची भी मुख्यालय को उपलब्ध करा दी गई है। वहीं से आने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हालांकि इनमें से 50 प्रतिशत बसें ऐसी हैं जो बस अड्डों की वर्कशाप में खड़ी होकर धूल फांक रही हैं।
रीजन में बीएस-2, 3 व 4 बसों की संख्या
श्रेणी कुल बसें
बीएस-दो 34
बीएस-तीन 370
बीएस-चार 101
डिपो वार बीएस-6 व सीएनजी बसें
डिपो बीएस-6
खर्जा 12
बुलंदशहर 10
सिकंद्राबाद 12
हापुड़ 20
साहिबाबाद 29
लोनी 18
कौशांबी 06